नगर निगम क्षेत्रांतर्गत ईव्हीएम से वोट डालने हेतु जन मानस को आज से कराया जायेगा अवगत

in #local2 years ago

नगर निगम क्षेत्रांतर्गत ईव्हीएम से वोट डालने हेतु जन मानस को आज से कराया जायेगा अवगतIMG-20220607-WA0206.jpg

अभिप्रमाणित ईव्हीएम का आम जन मानस के बीच किया जायेगा विधिवत प्रदर्शन

सिंगरौली - 7 जून। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 की निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावी एवं परिणामोन्खी बनाने हेतु मतदान के लिए आयोग द्वारा निर्धारित की गई व्यवस्थाओ से जन सामान्य, जन
प्रतिनिधियो को भलिभाति परिचित कराया जाना है। विदित हो कि नगरीय निकाय आम निर्वाचन में नगर निगम के महापौर पद तथा पर्षद पदो के लिए ईव्हीएम से वोट डाले जायेगे।

आम जन सामान्य, प्रतिनिधियो को भलिभाति ईव्हीएम से वोट डालने हेतु नगर पालिक निगम सिंगरौली क्षेत्रांतर्गत के हाट बाजारो, मेलो, महाविद्यालयो, भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रो में अभिप्रमाणित ईव्हीएम का विधिवत प्रदर्शन कराने एवं कार्य प्रणाली एवं संचालन की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक समझाने हेतु कर्मचारियो की ड्यूटी लगाई गई है। जिनके द्वारा 8 जून से 13 जून तक अपने अपने वार्डो में ईव्हीएम का प्रदर्शन कर आम लोगो वोट डालने हेतु जागरूक किया जायेगा।

जिसके तहत दीपक कवंर एवं विशाल खत्री उपयंत्री नगर निगम के द्वारा वार्ड क्रमांक 1 से 11 तक ,सिवानी गर्ग एवं जे.पी .त्रिपाठी वार्ड क्रमांक 12 से 22 तक एस.एन द्विवेदी तथा दिनेश तिवारी वार्ड क्रमांक 23 से 33 तक अनुज सिंह एवं आलोक टीरू वार्ड क्रमांक 34 से 45 तक के वार्डो में ईव्हीएम से किस प्रकार वोट डाला जाना है। उसका प्रदर्शन कर प्रचार प्रसार करेगे।IMG-20220607-WA0208.jpg