शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालो पर होगी कार्रवाई

in #up2 years ago

08.jpg
चंदौली। कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बुधवार को चकिया कोतवाली में एएसपी नक्सल सुखराम भारती की अध्यक्षता में बैठक हुईं। बैठक धर्म गुरुओं के साथ ही नगर के संभ्रांत नागरिक और पुलिस कर्मी उपस्थित रहे। इस दौरान एएसपी नक्सल ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। कहा कि कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने में सभी का सहयोग जरूरी है। कहा कि इसमें गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ़ सख्ती के साथ निबटा जाएगा।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अनावश्यक की जा रही टिप्पणी और पोस्टों पर ध्यान न दे। किसी तरह की सूचना या जानकारी मिलती है तो पुलिस के साथ साझा करें। कहा सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा द्यवहीं अधीनस्थों को निर्देश दिया कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखे। ऐसे लोगो को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करें। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने दोनों समुदायों के धर्मगुरुओं के साथ समाज और देश की बेहतरी के लिए अमन का माहौल स्थापित करने की अपील की। इस दौरान कोतवाल राजेश यादव, चौकी इंचार्ज हरिकेश कुमार, सदर मुस्ताक अहमद खां, महंत अनूप गिरी, मोहम्मद आलम शाह, पंडित राजेंद्र तिवारी, मसउद अशरफ खां, शेख शाहनवाज, मोहम्मद सरवर, संतोष कुमार झा, राजकुमार सहित तमाम धर्मगुरु मौजूद रहे।