रोहतक के मोखरा गांव के सरस्वती मॉडल स्कूल में दसवीं व बाहरवी कक्षा के छात्रों को बांटे टैब।

in #mokhra2 years ago

जिले के मोखरा गांव के सरस्वती मॉडल स्कूल में दसवीं व बाहरवी कक्षा के छात्रों को टैब वितरित किए गए। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने इस अभियान की शुरुआत 5 मई को की थी । उसी कड़ी में आज बाकी बचे हुए छात्रों को टैब बाटे गए है। यह कार्य कर्म इस लिए किया गया है कि दो दिन बाद स्कूलों की जून माह की छुटी शुरू हो जाएंगी। उससे पहले आज स्कूल के प्रिंसिपल ने दसवीं व बाहरवी कक्षा के 70 छात्रों को व 9 अध्यापकों को टैब बांटे गए।
मोखरा गांव के सरस्वती मॉडल स्कूल मैं प्रिंसिपल के पद पर तैनात ओमप्रकाश सांगवान ने बताया कि 1 जून से स्कूलों की गर्मियों की छुट्टी शुरू हो जाएंगी लेकिन उससे पहले ही आज बच्चों को टैब वितरित किए गए हैं ताकि बच्चों के छुट्टियों का काम ऑनलाइन आसानी से हो सके। प्रिंसिपल ओमप्रकाश ने बताया कि कोविड-19 के दौरान सबसे ज्यादा दिक्कत बच्चों को आई है क्योंकि स्कूलों को कोरोना के कारण बंद पड़े थे और पढ़ाई करने का कोई साधन नहीं था इसीलिए सरकार ने यह एक बड़ा कदम उठाया है यह कदम काफी कामयाब साबित होगा । उन्होंने बताया कि 10वीं 12वीं कक्षा के छात्रों की छुट्टी के समय भी ऑनलाइन क्लास लगेगी और बच्चे घर बैठे ही अपना काम कर पाएंगे। वहीं उन्होंने बताया कि इस टैब में एक सॉफ्टवेयर डाला हुआ है जिसके बारे में बच्चों को समझा दिया गया है इसी लिए बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक को भी बुलाया गया है। वही प्रिंसिपल ओमप्रकाश का कहना है कि आज का युग टेक्नोलॉजी का युग है और शिक्षा स्तर में सुधार की जरूरत थी और यह कदम सरकार का सराहनीय कदम है इसका बच्चे अच्छी तरह से फायदा उठा पाएंगे ।