संविदा कर्मचारियों को भी चुनाव ड्यूटी में किया जा सकता है शामिल

in #election2 years ago

download (4).jpg
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चल रहे नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में जरूरत पड़ने पर संविदा कर्मचारियों को भी चुनाव ड्यूटी में शामिल किया जा सकता है। यह भी तय किया गया है कि मतदान दल में जरूरत पड़ने पर दो महिला कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया कि यदि जिले में राज्य शासन के कर्मचारियों से मतदान दलों की पूर्ति नहीं हो पा रही हो तो केंद्र शासन, बैंक, भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारियों या अधिकारियों को भी मतदान दलों में शामिल किया जा सकता है। शासकीय कर्मचारियों की कमी होने की स्थिति में मतदान दलों में तीन साल से अधिक की सेवा पूरी करने वाले संविदाकर्मियों को भी सम्मिलित किया जा सकेगा।