चीन को ताइवान की चेतावनी- राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सेना करेगी कड़ी कार्रवाई

in #tiwan2 years ago

ताइवान ने चीन के आक्रामक सैन्य अभ्यास की आलोचना की है. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि चीन के जहाज़ और विमान ताइवान की जल सीमा और वायु सीमा का उल्लंघन कर रहे हैं.

रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि चीन के विमानों ने 68 बार उसकी वायु सीमा का उल्लंघन किया है. मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि ताइवान अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कड़ी कार्रवाई करेगा.

ताइवान का कहना है कि चीन ने अपनी कार्रवाई से यथास्थिति को गंभीर रूप से नुक़सान पहुँचाया है.

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर की ताइवान यात्रा से नाराज़ चीन ने ताइवान के आसपास सैनिक अभ्यास शुरू किया है. इसी क्रम में चीन ने कई मिसाइल भी दागे हैं.

जापान का आरोप है कि कुछ मिसाइल उसके आर्थिक ज़ोन में गिरे हैं. जापान ने इसको लेकर चीन से आपत्ति भी दर्ज कराई है.

e221f704-5add-410a-8105-22bf442dfce8.jpg