दिल्ली के उपराज्यपाल ने किया ज्वाइंट स्पेशल क्लीननेस

in #delhi2 years ago

Screenshot_2022-06-14-15-02-07-49_7352322957d4404136654ef4adb64504.jpgनॉर्थ वेस्ट दिल्ली

लोकेशन - मुखर्जी नगर

दिल्ली के उपराज्यपाल ने किया ज्वाइंट स्पेशल क्लीननेस ड्राइव का आयोजन पूरी दिल्ली को किया जाएगा साफ।

स्टोरी.... दिल्ली के उपराज्यपाल ने आज ज्वाइंट स्पेशल क्लीन नेस ड्राइव का आयोजन किया है यह आयोजन तिमारपुर विधानसभा के मुखर्जी नगर इलाके में किया गया दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी पहुंचना था लेकिन किसी कारण वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली के उपराज्यपाल और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी मौजूद रहे के साथ-साथ दिल्ली के चीफ सेक्रेट्री और निगम के एकीकरण होने के बाद विशेष अधिकारी अश्विनी कुमार और निगम आयुक्त ज्ञानेश भारती भी मौजूद रहे दिल्ली के मुख्य सचिव ने भी इस कार्यक्रम शिरकत की।

बाइट - विनय सक्सेना उपराज्यपाल दिल्ली ( भाषण ईस्तेमाल करे)
बाइट - मनोज तिवारी भाजपा सांसद

दिल्ली के उपराज्यपाल ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में एमसीडी, पीडब्ल्यूडी, DDA और दूसरी एजेंसियों के साथ मिलकर ज्वाइंट स्पेशल क्लीननेस ड्राइव का आयोजन कर रहे हैं यह ड्राइव आने वाले दो हफ्तों तक की चलेगी इस गाय में दिल्ली को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया जाएगा जयपाल ने कहा कि हम दिल्ली को ऐसा बनाना चाहते हैं कि यहां पर जो लोग रह रहे हैं उन्हें गर्व महसूस हो उन्होंने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल ने कहा कि आज हम एक सफाई अभियान की शुरुआत कर रहे हैं यह सफाई अभियान दिल्ली के लोगों के लिए बहुत जरूरी है, दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिल्ली को लेकर तीन महत्वपूर्ण बाते कहीं उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक बहुत ही गंदा शहर है दूसरा पोलूशन यहां सबसे सबसे ज्यादा है, तीसरा यहा कूड़े के पहाड़ है और सबसे बड़ी बात कि यहां यमुना में एमसीडी ट्रीटेड अनट्रीटेड वॉटर यमुना में डाला जाता है, हमें जरूरत है इस चैलेंज को एक्सेप्ट करने की देश की राजधानी को कैसा बनाया जाए के यहां पर रहने में हमें गर्व महसूस हो.

बाइट - सुनीता निगम कर्मचारी

बाइट - निगम कर्मचारी

बाइट - निगम कर्मचारि

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निगम के कर्मचारियों की जो समस्याएं हैं मुझे पता है लेकिन निगम कर्मचारियों का मैं बहुत ही सम्मान करता हूं और इन कोशिश करूंगा कि उनकी समस्याओं का जल्द ही समाधान हो। स्वच्छता अभियान का हिस्सा रहे निगम कर्मचारियों ने भी भाजपा सांसद मनोज तिवारी से बात करने की कोशिश की लेकिन उनकी बात नहीं हो पाई भाई कर्मचारियों ने कहा कि हमें पिछले 3 से 4 महीने का वेतन नहीं मिला है और अब घर चलाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सफाई कर्मचारियों ने कहा कि निगम एक हो गया लेकिन अभी भी हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ।

मनोज तिवारी ने कहा कि आज दिल्ली के लिए बहुत ही ऐतिहासिक समय है दिल्ली के माननीय उपराज्यपाल हाथों में झाड़ू उठाई है इस कार्यक्रम में दिल्ली के चीफ सेक्रेट्री निगम के एकीकरण के बाद विशेष अधिकारी और निगम के आयुक्त भी यहां मौजूद है क्षेत्र में माननीय उप राज्यपाल आए हैं उस क्षेत्र के सांसद भी यहां मौजूद है दिल्ली के मुख्यमंत्री पर भी उन्होंने हमला करते हुए कहा कि यहां पर सभी मौजूद है लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक दिलीप पांडे यहां पर नहीं पहुंचे मनोज तिवारी ने कहा कि आप समझ सकते हैं कि यह कितनी बड़ी दिल्ली के प्रति लापरवाही है मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में सबसे ज्यादा पोलूशन है और यमुना की गंदगी भी एक बड़ा मुद्दा है आज दिल्ली के माननीय उप राज्यपाल यहां पहुंचे तो उनको भी यहां पर पहुंचना चाहिए था ताकि इन सभी समस्याओं का कोई रास्ता निकाला जा सके मनोज तिवारी ने आगे कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल ने भी कह दिया है कि हम निगम के कर्मचारियों का दर्द समझते हैं और मैं उनकी समस्या को जल्द खत्म करूंगा।

संजय सिंह दिल्ली ✍️Screenshot_2022-06-14-15-02-28-95_7352322957d4404136654ef4adb64504.jpg

Sort:  

Good news

Nice