DR RAJKUMAR SHARMA

in #nawalgarh2 years ago

परसरामपुरा(झुंझुनूं)
चारा का बास में शहीद बलराम धायल की मूर्ति का लोकार्पण समारोह
सीएम सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ लोकार्पण समारोह
वीरांगना प्रेम कुमारी और शहीद पिता ताराचंद धायल और माता बादामी देवी का हुआ सम्मान
से.नि. मेजर जयरामसिंह ने दिया स्वागत भाषण
विधायक डॉ. राजकुमार ने कहा, "देशभक्ति का जज्बा हमारे युवाओं के खून में है"
"जिस घर का एक सपूत शहीद होता है, उस शहीद के भाई भी सेना में जाने के लिए तत्पर रहते हैं"
"सैनिकों के लिए नवलगढ़ में बनेगी आर्मी कैंटीन"
"आर्मी में जाने के इच्छुक युवाओं के लिए परसरामपुरा स्टेडियम में बनेगी डिफेंस एकेडमी"
"देशहित में पूर्व सैनिकों की मदद लेनी चाहिए"
"शहीदों की धूल भी प्रेरणादायी होती है"
"झुंझुनूं के युवाओंजैसी देशभक्ति पूरे देश के लिए आदर्श"
लेफ्टिनेंट जनरल सतपाल सिंह कटेवा, झुंझुनूं जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, ब्रिगेडियर केडी मल्होत्रा और प्रधान दिनेश सुंडा ने भी किया संबोधित
अतिथियों ने लोकार्पण पट्टिका और जीवन परिचय पट्टिका का किया अनावरण
सीएम सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार ने शहीद बलराम धायल की मूर्ति को माल्यार्पण कर किया नमन
परसरामपुरा सरपंच करणीराम ने जताया आभार
कार्यक्रम में एसडीओ सुमन सोनल, डीएसपी सतपालसिंह शेखावत, तहसीलदार ज्वालासहाय मीणा, रामलाल सांखणिया, विवेक मल्होत्रा, सरपंच महेंद्र सैनी, मदनसिंह बारवा, पूर्णसिंह टोंक छीलरी, सतवीर सोहू सोटवारा, रामनिवास बिजारणिया, कैलाश बिजारणिया, करणीराम धायल, रामावतार धायल, रामगोपाल धायल, प्रहलादसिंह, नत्थूराम, प्रेम सिंह समेत जनप्रतिनिधिगण व भारी संख्या में गणमान्य जन रहे उपस्थित
कवि पवन पारस ने किया कार्यक्रम का संचालनIMG-20220526-WA0046.jpg

Sort:  

nice work by MLA