मोटर सायकल चोरी करने वाले अर्न्तराजीय चोर गिरफ्तार

in #cg2 years ago

मोटर सायकल चोरी करने वाले अर्न्तराजीय चोर गिरफ्तारFB_IMG_1660399445504.jpg, पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल के निर्देश पर कार्यवाही । मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के सरहदी जिलों में करते थे चारी ।

• जप्त मश्रूका 17 नग दो पहिया वाहन, कीमती 7,40,000 रूपये । आरोपी सूरज के कब्जे से पूर्व मे चोरी के 06 दो पहिया वाहन जप्त किया गया।

नाम आरोपी सूरज सिंह उर्फ अमोल पिता अमर सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी पथर्रा थाना पेन्ड्रा जिला गौरला पेन्ड्रा मरवाही (छ.ग.) हा०मु० चनवारीडांड थाना मनेन्द्रगढ़

कोरिया (७००) नाम आरोपी शन्नी दुबे पिता सुरेश दुबे उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 08 सरोवर मार्ग थाना मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया (छ0ग0)

विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल द्वारा लगातार चोरी अवैध जुआ, सट्टा कबाड़ पर कार्यवाही करने निर्देशित किया जा रहा है, उसी तारतम्य में थाना मनेन्द्रगढ़ में मुखबीर द्वारा दिनांक 12.08.2022 को सूचना मिला कि दो व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल बेचने की फिराक में मनेन्द्रगढ़, झगराखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रो में लगातार घुम रहे है। जिसकी सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री त्रिलोक बंसल को अवगत कराकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में आरोपियों की घेराबंदी करने हेतु थाना मनेन्द्रगढ़ टीम रवाना हुई तथा मुखबीर के बताये अनुसार संदेही व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम सूरज उर्फ अमोल सिंह एवं शनी दुबे बताया जिनके कब्जे से 17 नग मोटर सायकल अलग-अलग स्थानों से बरामद किया गया वाहनो के संबंध में पूछताछ करने पर 1 अनावेदको द्वारा मनेन्द्रगढ़, झगराखाण्ड, सूरजपुर, पेण्ड्रा मरवाही, गौरेला एवं मध्यप्रदेश के सीमा क्षेत्र से चोरी करना बताये वाहनो से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं होना बताने पर अनावेदकों कब्जे से कुल 17 नग दो पहिया वाहन (मोटर सायकल) बरामद । इसके पूर्व भी आरोपियो के द्वारा थाना मनेन्द्रगढ़, झगराखाण्ड, एवं पेण्ड्रा गौरेला, मरवाही, सूरजपुर में मोटर सायकल चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है। अनावेदको का कृत्य धारा 41 (14) जा.फी 379 भादवि0 का इस्तगासा कमांक:

10,11/2022 कायम कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

पूर्व आपराधिक प्रकरण थाना मनेन्द्रगढ एवं पेण्ड्रा में आरोपी सूरज उर्फ अमोल सिंह 1. अपराध क्रमांक 03/ 2021 धारा 379 मान्दवदि० 2 इस्तगासा क्रमांक 01/2021 धारा 41(14) जा.फौ.379, भा०द०वि०

  1. अपराध कमांक 101/2011 धारा 457, 380 ना०द०दि० 4 अपराध क्रमांक 102 / 2011 धारा 457,380 भा0द0वि०। 5. अपराध क्रमांक 103 / 2011 धारा 457,380 भा०द० दि० 6 अपराध क्रमांक 104/2011 धारा 457,380 भा0द0वि० 7. अपराध क्रमांक 105/2011 धारा 457,380 भा०दादि० B. अपराध क्रमांक 115/2016 धारा 457,380.511 भादवि

  2. इस्तगासा कमांक 01/2016 धारा 41 (14) जा.फौ. 379. भा०द०वि०। पूर्व आपराधिक प्रकरण आरोपी शन्नी दुबे

  3. अपराध क्रमांक 325 / 14 धारा 324 भादवि0 2. अपराध क्रमांक 239/16 धारा 394,34 भा०द०वि०।

  4. अपराध क्रमांक 04/18 धारा 379 भा0द0वि0, 5. अपराध कमांक 281 / 18 धारा 294,506,323 भा०द०वि०।

  5. अपराध क्रमांक 82/ 20 धारा 452.294,506,323,34 भा0द0वि०, 7. अपराध क्रमांक 203 / 21 धारा 457,380,34 ताराहि । 7. अपराध क्रमांक 455 / 21 धारा 457,380.34 ना०द०वि० का प्रकरण दर्ज होना पाया गया ।