सरदार संबंध बांध झलका

in #bali10 days ago

सोजत क्षेत्र में इस बार रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद नदियों के बहने से भूजल की स्थिति में जबरदस्त सुधार हुआ है। पिछले 5-6 वर्षों से सूखे पड़े हैंडपंप और कुंए रिचार्ज हो गए और पानी ओवरफ्लो हो रहा है। सरदार संबंध बांध छलक गया है। बिलावास गांव में सुकड़ी नदी बह रही है, वहीं खेत जलमग्न होने से किसानों की फसलें डूब गई।
बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार शनिवार शाम 5 बजे तक सोजत क्षेत्र में 902 मिमी बारिश हो चुकी है, जिससे सारे खेत पानी में डूब गए हैं। मानसून की शुरुआत में एक महीने में केवल तीन बार बारिश हुई थी, जिससे किसानों और स्थानीय लोगों में मायूसी थी। लेकिन 4 अगस्त से मौसम ने करिश्मा दिखाया और 5-6 अगस्त के दौरान 24 घंटे में 298 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके बाद बारिश की झड़ी लग गई।
IMG_20240812_154935.jpg