जल सुरक्षा योजना पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

in #wortheum2 years ago

बाली। समुदाय संचालित जल सुरक्षा योजना पर ,Tata trust व one ड्रॉप के सहयोग से CmF संस्था बाली के 50 गॉवों में क्रियान्वयन का कार्य करेगी ,उसी की शुरुआत आदिवासी क्षेत्र के ग्राम पंचायत खेतरली के गांव कोलवाड़ा में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आयोजन किया है। जिससे समुदाय के 48 लोगों के साथ गांव का जल सुरक्षा योजना तैयार तैयार किया जायेगा। जिसमें लोगों को पानी बचाव व खेतीबाड़ी में तकनीकी यंत्रो के उपयोग पर चर्चा की जाएंगी। सीएनएफ संस्था से चन्द्र शेखर सिंह ने विस्तार से बताया कि बाली के 50 गांवों में कैसे समुदाय को जागरूक करके पानी की बचत उपयोग की महत्ता आम जनों में आये इसके लिए संस्था प्रत्येक गॉव में इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन करेंगी। इसमें संस्था के मास्टर ट्रेनर ,हेमाराम ,कन्हैया व तकनीकी जानकारी जयदीप देंगे।
भूराराम,अमृत लाल आदि ने आयोजन में भाग लिया।IMG-20221009-WA0074.jpg

Sort:  

अपने साथ जुड़े सभी साथियों की खबरों को लाइक करें कमेंट करें और फॉलो भी करे।