विदेश मंत्रालय की टीम पहुंची रणकपुर

in #wortheum2 years ago

मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स (विदेश मंत्रालय) की 5 सदस्य टीम रविवार को विश्व विख्यात राणकपुर जैन मन्दिर पहुंची। जहां उन्होने मंदिर परिसर का अवलोकन कर मेहमानों के भ्रमण और स्वागत विश्राम को लेकर विभिन्न व्यवस्थाए देखी। जिसके बाद देर शाम भोजन बाद ऐतिहासिक दुर्ग कुम्भलगढ़ के लिए दल रवाना हुआ। उदयपुर पर्यटन उपनिदेशक शिखा अग्रवाल ने बताया कि शेरपा जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन आगामी 5-7 दिसम्बर को उदयपुर में होगा। भारत मे पहली बार आयोजित 18वे शिखर सम्मेलन में 30 से अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्ष व शासनाध्यक्ष मेहमान रूप में शिरकत करेंगे। जिनके स्वागत, कला संस्कृति, पर्यटन स्थल भ्रमण सहित विभिन्न व्यवस्थाए को लेकर तैयारियां शुरू हो गई
कला संस्कृति दल आया रविवार को मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स (विदेश मंत्रालय) की 5 सदस्य टीम ज्वाइंट सेक्रेट्री नागार्जुन नायडू की अगुवाई में पहुंची। सुरक्षा व्यवस्था प्रभारी ओएसडी को ल ल कोटस, डीएस इमलीवाबंग कुब्जर, प्रोग्रामर अरुण कुमार साथ रहे। मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स जॉइंट सेक्रेटरी नागराज नायडू के सानिध्य में मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स अंडर सेक्रेट्री असीम अनवर, अंडर सेक्रेटरी नमन उपाध्याय, अंडर सेक्रेट्री विपुल बावा, अंडर सेक्रेट्री अनुज स्वरूप दल के साथ राणकपुर पहुचे। यहां उपनिदेशक शिखा अग्रवाल, एडीएम सिविल जब्बरसिंह चारण, बाली एएसपी बृजेश सोनी, उपाधीक्षक अचलसिंह देवड़ा, निरीक्षक राजेन्द्र चौधरी, देसुरी उपखंड अधिकारी पंकज जैन, राणकपुर पेढ़ी प्रबंधक जसराज गहलोत, किशन राव, अमृतसिंह राव ने अगवानी कर उनका राजस्थानी परम्परानुसार स्वागत किया।
एएसपी सोनी से जॉइंट सेक्रटरी नायडू ने शेरपा जी20 के राष्ट्राध्यक्ष व शासनाध्यक्ष मेहमानों के पर्यटन स्थल, भ्रमण, स्वागत, ठहराव, भोजन अल्पाहार को लेकर सुरक्षा और विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए
विदेश मंत्रालय जॉइंट सेक्रेटरी नायडू ने पर्यटन उपनिदेशक शिखा अग्रवाल से राणकपुर उदयपुर सादडी खराब सड़क मार्ग दुरुस्तीकरण और मरम्मत करने को लेकर विभागधिकारियो को पत्र लिखने को कहा उन्होंने मन्दिर अवलोकन दौरान प्राकृतिक प्रकृति, पर्यावरण और ख्यातनाम शिल्प कलाकृति धार्मिक मन्दिर के भ्रमण कराना तय बताया।
IMG_20221107_081104.jpg पर्यटन भ्रमण दौरान ये देखी व्यवस्थाएं
यहां शेरपा प्रवेश, आराम, भोजन व रात्रि विश्राम सहित सभी प्रकार की विभिन व्यवस्थाएं देखी। शेरपा मेहमान सदस्य आवागमन दौरान पर्यटक आम यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। यहां इवेंट मैनेजमेंट कंपनी सीईओ भी साथ पहुंचे थे।