अतिक्रमण हटाने को लेकर बैठक हुई आयोजित

in #bali16 days ago

बाली। उपखण्ड के ग्राम पंचायत लुन्दाडा के वाराही माताजी मन्दिर पर ग्रामीणों पशुपालकों की आम सभा का आयोजन ग्राम के 36 कोम के वरिष्ठजनों कि मौजूदगी में सभा का आयोजन हुआ।

सभा मे ग्राम में निर्माणाधिन बैठक भवन का काम चालू करवाने,साफ सफाई की व्यवस्थाओ पर चर्चा हुई व ग्राम लुन्दाडा गोचर भूमि पर अवैध रूप से किये गए अतिक्रमणो को हटाने व गौचर भूमी का सीमांकन करवाने हेतू समस्त ग्रामवासियो द्वारा निर्णय लिया गया कि मंगलवार 3 सितंबर 2024 को पाली में धरना देकर गोचर से अतिक्रमण हटाने का ज्ञापन दिया जाएगा।

सरपंच जवारा राम मीना ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा पाली जिला कलेक्टर ,उपवन सरक्षक पाली ,मुख्य वनसंरक्षक जोधपुर ,राजस्व विभाग अजमेर ,उपखंड अधिकारी बाली ,नायब तहसीलदार नाना को भी ज्ञापन दिया जाएगा।

इस दौरान जवाराराम मीना सरपंच ,भंवरसिह पंवार ,मदनसिह ,देवाराम मीणा ,शंकरलाल ,मालाराम ,सखाराम ,केसाराम ,भावाराम ,मगाराम ,सोमाराम ,थानाराम ,भलाराम कुबार ,सुरतारामजी सेवक इत्यादी काफी संख्या मे छतीस कोम के लोग उपस्थित थे।
IMG_20240812_154935.jpg