अतिक्रमण की मंशा में बगैर स्वीकृति अंबेडकर प्रतिमा स्थापना का आरोप

in #wortheum2 years ago

अतिक्रमण की मंशा में बगैर स्वीकृति अंबेडकर प्रतिमा स्थापना का आरोप,सादडी पालिका ईओ ने 11ग्रामीणों के खिलाफ कराया मामला दर्ज

सादडी पालिका क्षेत्र राणकपुर सड़क मार्ग विजयवल्लभ प्रवेश द्वार समीप राज्यकृत सड़क मार्ग सीमा क्षेत्र में नाजायज अतिक्रमण करने की मंशा से बगैर स्वीकृति के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थापना करने के मामले में पालिका अधिशाषी अधिकारी नरपतसिंह राजपुरोहित ने 11नामजद के खिलाफ लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच अनुसन्धान शुरू किए,ज्ञात रहे पालिका ने नामजद ग्रामीणों को पालिका ने विधि नियमानुसार नोटिस देकर राज्यकृत सड़क परिधि क्षेत्र नाजायज अतिक्रमण हटाने को लेकर समझाइश कर नोटिस भी दिए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार राणकपुर राज्यकृत सड़क मार्ग नम्बर32विजय वल्लभ प्रवेश द्वार के पास सड़क खसरा नम्बर 3370/6658 सीमा क्षेत्र सरकारी भूमि पर नामजद आरोपित रेतरला बस्ती निवासी जगदीश पुत्र धर्माराम भील,मीणो का झुंपा निवासी गोमी पत्नी सदाराम मीणा,थानाराम भील, धर्माराम भील,पूरण पुत्र अमृतलाल कलाल,सदाराम मीणा,नेकाराम पुत्र गणेश मीणा,दूदाराम भील,सदाराम मीणा,वरदाराम एवं अन्य ने अतिक्रमण की मंशा से सड़क सीमा क्षेत्र की सरकारी भूमि पर 3/4अक्टूबर की रात छिण पटिया खड़ी कर तारबंदी कर दी जिसमे सरकार व पालिका प्रशासन की बगैर स्वीकृति बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थापना करने का प्रयास किया पालिका ने नियमानुसार कार्यवाही कर नामजद सभी ग्रामीणों को नोटिस जारी कर बगैर स्वीकृति व सड़क सीमा क्षेत्र में अंबेडकर उद्यान व प्रतिमा स्थापना नही करने के लिए समझाइश करी इन नामजद ग्रामीणों द्वारा पालिका नोटिस का उल्लंघन कर नाजायज निर्माण व बगैर स्वीकृति प्रतिमा स्थापना का आरोप लगाते पालिका ईओ नरपतसिंह राजपुरोहितं ने लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच अनुसन्धान शुरू किएIMG-20221012-WA0024.jpg

Sort:  

wortheum Like, comment and follow the news of all the friends connected in me and go ahead