रणकपुर बांध से किसानों को मिलेगा 2 पाण सिचाई पानी

in #wortheum2 years ago

सादडी राणकपुर बांध से किसानों को मिलेगा 2पाण सिंचाई पानी,नहरों की साफसफाई व मरम्मत की मांग,सफाई नही तब तक नही खुलेगी नहर
राणकपुर सादडी बांध कमांड किसानों की हुई बैठक, महारानी उद्यान व पेयजल का रहेगा 38एमसीएफटी पानी रिजर्व,सिंचाई में मिलेगा दो पाण पानी

पाली। सादडी सिंचाई व पेयजल स्त्रोत राणकपुर सादडी बांध से रबी फसल सिंचाई जल बंटवारा को लेकर बुधवार को कमांड किसानों की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सिंचाई नहरी तंत्र की मरम्मत व साफसफाई को लेकर जोरदार मुद्दा गर्माया, जलसंसाधन विभाग अधिकारी एईएन रोहित चौधरी,जलदाय विभाग एईएन बच्चूसिंह मीणा,पूर्व संगम अध्यक्ष गणेशराम बावरी,पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश मीणा पूर्व पालिका उपाध्यक्ष सुरेशपुरी व प्रबुद्धजनों की समझाइश पर किसान शांत हुए तो ओवरफ्लो बांध मेंसे 23फीट शिल्ट को छोड़कर 38एमसीएफटी पानी पेयजल वमहारानी उद्यान एवं शेष142 एमसीएफटी पानी कमांड क्षेत्र में 02पाण सिंचाई जल वितरण दौरान लेना तय हुआ लेकिन किसानों ने चेतावनी दी कि लाभपंचमी पूर्व नहरी तंत्र की साफसफाई व मरम्मत नही हुई तो बांध से सिंचाई जल वितरण शुरू नही होगा और किसान धरना प्रदर्शन व चक्काजाम करेगे।
डाक बंगला में जलसंसाधन विभाग एईएन रोहित चौधरी, पीएचईडी एईएन बच्चूसिंह मीणा,जेईएन हेमराज जांगिड़,आदाराम बावरी,मोतीलाल जाट, नगाराम,एडवोकेट दिनेश माली,मुलाराम शेरावत, मानाराम जाट, गुलाबचंद,चेलाराम,हमेरराम,केसाराम,पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश मीणा, पूर्व उपाध्यक्ष सुरेशपुरी गोस्वामी,गणेशराम बावरी,अमित व्यास,रूपाराम देवासी,लिपिक गजेन्द्रसिंह व सज्जनसिंह सानिध्य में किसानों की बैठक शुरू हुई बैठक में किसानों ने चेतावनी दी कि बुवाई का समय लाभपंचमी तक है तब तक साफसफाई मरम्मत नही हुई तो जनांदोलन व किसान सड़को पर उतर आएंगे एक बार माहौल गरमा गया सभी बैठक से उठ खड़े हुए,विभागाधिकारी व प्रबुद्धजन की समझाइश पर फिर बैठक शुरू हुई तो एईएन ने बताया 205एमसीएफटी भराव क्षमता वाला राणकपुर सादडी बांध ओवरफ्लो है,23फीट शिल्ट छोड़ 38एमसीएफटी पानी जलदाय विभाग एवं महारानी उद्यान का पूर्ववत रिजर्व रहेगा शेष 142एमसीएफटी पानी सिंचाई कमांड क्षेत्र में दो पाण जल वितरण के लिए पर्याप्त रहेगा इस पर किसानों सर्व सम्मति जताई पहली पाण 4नवम्बर को पहली पाण खोलना तय किया इससे पूर्व 2नम्बर को किसानों की बैठक होगी और नहरों की साफसफाई व मरम्मत नही हुई तो किसानों का आंदोलन शुरू हो जाएगा इस दौरान भादरास, प्रतापगढ़,सादडी मीणो का झुंपा जाटो की डोरण के कमांड किसान मौजूद रहे।

नहरों की पटरी पर अतिक्रमण का मुद्दा भी गर्माया

सादडी राणकपुर बांध सिंचाई जल वितरण बैठक में नहरों व माइनर की साफसफाई मरम्मत को लेकर अवरोध बने नहर व माइनर पर अतिक्रमण का मुद्दा भी जोरदार गर्माया,किसानों के आपसी विरोध में जल अवरोध बनाने पर कानूनी कार्यवाही का सर्वसम्मत प्रस्ताव लिया अतिक्रमण हटाने में प्रशासन व पुलिस सहयोग पर कानूनी कार्यवाही का निर्णय लिया।IMG_20221013_075045.jpg

Sort:  

wortheum Like, comment and follow the news of all the friends connected in me and go ahead