विद्यार्थियों को प्राचीन भारतीय गुरु परंपरा से करवाया अवगत

in #bali16 days ago

फालना । भारत विकास परिषद शाखा बाली फालना के तत्वाधान में भारतीय संस्कृति के मूल्य से विद्यार्थियों व गुरुजनों को जोड़ने हेतु विद्यालयों में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय हाई स्कूल बाली में शाखा अध्यक्ष उगम सिंह पवार के निर्देशन, प्रधानाचार्य श्रवण सिंह राजपुरोहित व परिषद सदस्य डॉ आईदान सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। भारत विकास परिषद बाली फालना शाखा के गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के प्रकल्प प्रभारी गोपाल पारीक ने बताया की भारत विकास परिषद द्वारा प्रतिवर्ष करीब 5000 विद्यालयों के 5 लाख से अधिक विद्यार्थियों को 50000 से अधिक गुरुओं का अभिनंदन व वंदन कर गुरुओं व विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति के प्राचीन गौरव को जागृत करने हेतु इस कार्यक्रम को विद्यालयों में आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में सत्र 2024-25 के कार्यक्रमों के दौरान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थी व शिक्षकों को श्रेष्ठ कार्य हेतु सम्मानित कर दुप्पटे व स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र देकर अभिनंदन व वन्दन किया गया। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष उगम सिंह पंवार व डॉ प्रवीण वैष्णव ने अपने उद्धबोधन में विद्यार्थियों को प्राचीन भारतीय गुरु परंपरा से अवगत कराकर भारतीय संस्कृति के महत्व को बताया। अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य श्रवणसिंह राजपुरोहित ने इस कार्यक्रम को आयोजित करने हेतु परिषद का आभार प्रेषित किया। इस मौके पर दिनेश माहेश्वरी, नारायणसिंह, डॉ प्रवीण वैष्णव, जगदीश परिहार, अशोक बंसल, मुकेश शर्मा, प्रमोद शर्मा सहित सदस्यगण मौजूद थे।
IMG_20240831_140540.jpg