भारत के इस गांव में कभी नहीं होती शाम, 4 बजे ही हो जाता है अंधेरा ।

in #bharat2 years ago

भारत में एक ऐसा विचित्र गांव भी है, जहां कभी शाम नहीं होती।

यह गांव तेलंगाना के पेड्‌डापल्ली जिले में मौजूद कोडूरूपका गांव है।

अब यह पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बनता जा रहा है। इस गांव में कभी भी शाम नहीं होती है।
दिन और रात को मिलाकर हुए 24 घंटों में यहां केवल सुबह, दोपहर और रात के पहर ही आते हैं।
यहां सूरज देर से उगता है और जल्दी छिप जाता है।
गांव के हर घर और गली में शाम 4 बजे लाइट जल जाती है।

Screenshot_20220607-001838~2.pngविशेषज्ञों के अनुसार, गांव में असामान्य मौसम की स्थिति के पीछे प्रकाश का परावर्तन और अपवर्तन मुख्य कारण हैं।