अमेठी: अपने गढ़ में कांग्रेस साफ, भाजपा-सपा हाफ-हाफ, दोनों दलों को मिलीं दो-दो सीटें

कभी कांग्रेस का गढ़ रही अमेठी में देश की सबसे पुरानी पार्टी शून्य साबित हुई है। जिले की चार विधानसभा सीटों में से दो भाजपा तो दो सपा के खाते में गई हैं।गौरीगंज (अमेठी)। 27 फरवरी को हुए मतदान के बाद 10 मार्च को हुई मतगणना के घोषित चुनावी नतीजों ने जिले में सपा को बढ़त दी। भाजपा जहां तिलोई व जगदीशपुर की सीट बचाने में कामयाब रही वहीं अमेठी की सीट सपा ने छीन ली। पिछले चुनाव में महज एक सीट पाने वाली सपा ने इस चुनाव में दो सीटों (अमेठी व गौरीगंज) पर जीत दर्ज की। हालांकि गौरीगंज सीट का परिणाम भाजपा प्रत्याशी के विरोध के चलते देर शाम तक घोषित नहीं हो सका।
10 मार्च की सुबह आठ बजे मतगणना का कार्य जिला मुख्यालय स्थित इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज व मनीषी महिला पीजी कॉलेज में शुरू हुआ। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना करने के बाद करीब साढ़े आठ बजे ईवीएम के मतों की गिनती का काम शुरू हुआ। ईवीएम पर मतों की गिनती वाले कक्ष में एजेंट कोई भी बवाल न कर सकें इसके लिए लोकल पुलिस के बजाए अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई थी।इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज में तिलोई व अमेठी तथा मनीषी महिला पीजी कॉलेज में जगदीशपुर व गौरीगंज के मतों की गिनती की गई। गिनती के दौरान डीएम राकेश कुमार मिश्र व एसपी दिनेश कुमार सिंह के अलावा चारों प्रेक्षक व सभी जिला स्तरीय अफसर मौजूद रहे। मतगणना के बाद प्रशासन की ओर से तिलोई में भाजपा प्रत्याशी मयंकेश्वर शरण सिंह, जगदीशपुर में भाजपा प्रत्याशी सुरेश पासी (राज्यमंत्री) तथा अमेठी में सपा प्रत्याशी महराजी प्रजापति को विजेता घोषित कर दिया।गौरीगंज में प्रशासन को परेशानी झेलनी पड़ी। यहां 28 राउंड की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी के विरोध के चलते 29वें राउंड की मतगणना का काम काफी देर बाधित रहा। चंद्र प्रकाश पुनर्मतगणना पर अड़े रहे। हालांकि बाद में प्रशासन ने 29वें राउंड के साथ (बाजगढ़ी व टिकरा में ईवीएम खराब हो गई थी) दो बूथों के ईवीएम की गणना कर रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर फीड कर दिया।आयोग की वेबसाइट व प्रशासन की ओर से जारी चार्ट के अनुसार सपा प्रत्याशी राकेश प्रताप सिंह को 78,703, भाजपा प्रत्याशी चंद्र प्रकाश को 71,747, कांग्रेस प्रत्याशी फतेह बहादुर को 28,901 व बसपा प्रत्याशी राम लखन शुक्ल को 9,830 मत मिले थे। इस प्रकार राकेश प्रताप 6,955 वोट से आगे थे। हालांकि देर शाम तक गौरीगंज का परिणाम अधिकृत रूप से घोषित नहीं किया गया था।
election-2022-bjp-wins-in-four-states-pm-modi_1646922236.jpeg