25 तक बढ़ी बकाया टैक्स जमा करने की तिथि

in #s2 years ago

गौरीगंज (अमेठी)। परिवहन विभाग में पंजीकृत कॉमर्शियल वाहनों का बकाया टैक्स बिना ब्याज जमा करने के लिए शासन ने संचालित एक मुश्त शास्ति समाधान योजना की अवधि बढ़ा दी है। अब ऐसे वाहन स्वामी 25 सितंबर तक पंजीकरण कराकर योजना का लाभ ले सकते हैं। दो माह में 202 वाहन स्वामियों द्वारा 68.54 लाख रुपये का बकाया टैक्स जमा किया जा चुका है।गौरीगंज (अमेठी)। परिवहन विभाग में पंजीकृत कॉमर्शियल वाहनों का बकाया टैक्स बिना ब्याज जमा करने के लिए शासन ने संचालित एक मुश्त शास्ति समाधान योजना की अवधि बढ़ा दी है। अब ऐसे वाहन स्वामी 25 सितंबर तक पंजीकरण कराकर योजना का लाभ ले सकते हैं। दो माह में 202 वाहन स्वामियों द्वारा 68.54 लाख रुपये का बकाया टैक्स जमा किया जा चुका है।जिले में योजना के तहत ऐसे वाहन स्वामियों को एक हजार रुपये का शुल्क जमा कर बकाया टैक्स जमा करने के लिए आवेदन करना होगा। शासन की ओर से जून माह के बाद इस तिथि को पहले 26 जुलाई फिर 31 अगस्त और अब 25 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है।
एआरटीओ प्रशासन सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि 27 जून से अब तक योजना का लाभ लेने के लिए 273 लोगों ने पंजीकरण शुल्क जमा कर आवेदन किया है। इनमें से 202 लोगों ने 68.54 लाख रुपये बकाया टैक्स की राशि जमा कर दी है। उन्होंने जिले केे ऐसे वाहन स्वामियों से किसी भी कार्यदिवस में एक हजार रुपये का शुल्क जमा कर बिना ब्याज के बकाया टैक्स जमा करने की अपील की है।
amethi_1633683841.jpegamethi_1633683841.jpegamethi_1633683841.jpegamethi_1633683841.jpeg