विकसित भारत संकल्प यात्रा'' कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं से पात्र हितग्राही हो रहे लाभांवित

in #seoni9 months ago

''विकसित भारत संकल्प यात्रा''   (2).jpg

सिवनी 29 दिसम्बर 23/ केन्द्र एवं प्रदेश शासन द्वारा शतप्रतिशत लक्षित लाभार्थियों को विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभांवित करने के उद्देश्य से संचालित ''विकसित भारत संकल्प यात्रा'' सम्पूर्ण जिले में ग्रामपंचायतवार शिविरों का आयोजन कर योजनाओं के लाभ से छूटे पात्र हितग्राहियों को पात्रतानुसार योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है।
यात्रा के क्रम में शनिवार 30 दिसम्बर 23 को बरघाट विकासखण्ड की ग्राम पंचायत खूट एवं बोरीकलॉ, छपारा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत भीमगढ़, धनौरा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बाघी एवं बारागौर, घंसौर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत साल्हेपानी रैयत एवं रूमदौन, केवलारी की ग्राम पंचायत मलारी एवं खामी, कुरई विकासखण्ड की ग्राम पंचायत आमगांव एवं कलबोड़ी, लखनादौन की ग्राम पंचायत सिरमंगनी एवं भरगा तथा सिवनी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत भोमा, डुंगरिया एवं चीचबंद पहुंचेगी।

''विकसित भारत संकल्प यात्रा''   (3).jpg

इसी क्रम में 31 दिसम्बर 23 को विकसित भारत संकल्प यात्रा बरघाट विकासखण्ड की ग्राम पंचायत सिंगपुर एवं कुर्सीपाल कलॉ, धनौरा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत मुरघई, घंसौर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत दुर्जनपुर एवं गोरखपुर, केवलारी की ग्राम पंचायत उगली एवं सारसडोल, कुरई विकासखण्ड की ग्राम पंचायत थांवरझोड़ी एवं डुंगरिया, लखनादौन की ग्राम पंचायत मोंहगांव कलॉ एवं संगईमाल तथा सिवनी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत करकोटी, पाथफोड़ी एवं भोमाटोला पहुंचेगी।
''विकसित भारत संकल्प यात्रा'' कार्यक्रम के दौरान यात्रा में शामिल प्रचार वाहनों में लगी एलईडी वाल के माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है साथ ही संबंधित विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया तथा पात्र हितग्राहियों को मौंके पर ही लाभांवित करने की कार्यवाही की जा रही है।

''विकसित भारत संकल्प यात्रा''   (5).jpg

यात्रा के दौरान इन योजनाओं का मिलेगा लाभ- विकसित भारत संकल्प यात्रा में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग, स्वाइल हैल्थ कार्ड व उन्नत कृषि यंत्र तथा शहरी क्षेत्रों में आयोजित अभियान में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, पीएम आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), उजाला योजना, अमृत योजना, पीएम जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अधोसंरचना, खेलो इंडिया, आरसीएस: उड़ान, वंदे भारत ट्रेनें और अमृत भारत स्टेशन योजना को सम्मिलित किया गया है।