जानिए क्यों ब्लास्ट होते हैं मोबाइल

in #news2 years ago

image-3-29.jpg
इसलिए ब्लास्ट होते हैं मोबाइल

स्मार्टफोन ब्लास्ट होने का प्रमुख कारण मैन्युफैक्चरिंग डिफॉल्ट है. हैंडसेट को पावर देने वाली लिथियम-आयन बैटरी को शिप करने से पहले उसकी टेस्टिंग करना अनिवार्य है. असेंबली लाइन में की गई एक गलती के कारण स्मार्टफोन की बैटरी ब्लास्ट हो सकती है. यह आमतौर पर तब होता है जब बैटरी के अंदर की पतली वायर का तापमान तय टेंपरेचर से ऊपर पहुंच जाता है, जिसके बाद शॉर्ट सर्किट होने से ब्लास्ट हो जाता है.
इस कारण फोन की बैटरी हो जाती है गर्म
यह एक आम गलती है जो यूजर्स करते हैं. ओरिजनल चार्जर के अलावा फोन को अलग चार्जर से चार्ज करना खतरनाक साबित होता है. स्मार्टफोन में मल्टी-टास्टिंग ऐप और हैवी गेम खेलने की वजह से प्रोसेसर ओवरलोड हो जाता है, जिससे फोन की बैटरी गर्म हो जाती है. इससे स्मार्टफोन ब्लास्ट होने की संभावना बढ़ जाती है.