कलेक्टर को सौंपा देहदान करने का संकल्प पत्र

in #calecter2 years ago

FB_IMG_1658425907845.jpg
चिकित्सा शिक्षा की जरूरतों को पूरा करने के पवित्र उद्देश्य से आज सदर निवासी अधिवक्ता श्रीमती विनीता पिल्ले ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी को मरणोपरांत देहदान करने का संकल्प पत्र भरकर सौंपा। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. ने श्रीमती पिल्ले की भावनाओं का सम्मान करते हुए उन्हें प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया।
कलेक्टर ने इस अवसर पर मरणोपरांत देहदान करने का संकल्प लेने के लिए श्रीमती पिल्ले और उनके परिवारजनों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इससे अन्य लोग भी प्रेरित होंगे और मरणोपरांत देहदान का संकल्प लेने आगे आयेंगे। कलेक्टर ने कहा कि मरणोपरांत देहदान करने से न केवल मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों को अध्ययन और शोध में मदद मिलेगी बल्कि जरूरतमंदों को अंग प्रत्यारोपित कर नया जीवन दिया जा सकेगा।
ज्ञात हो कि जबलपुर जिले में चलाये जा रहे देहदान अभियान में सहभागी बनने के इच्छुक व्यक्ति कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 9 में संपर्क कर संकल्प पत्र भर कर सौंप सकते हैं। संकल्प पत्र के साथ इच्छुक व्यक्ति को आधार कार्ड की छायाप्रति पासपोर्ट आकार की फोटो देना आवश्यक होगा।