2 घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल।

in #crime2 years ago

IMG-20220830-WA0028.jpg

सोहागपुर पुलिस ने चोरी की 2 घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल।

सुहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शोभापुर मैं हुई चोरी का खुलाशा पुलिस अधीक्षक , नर्मदापुरम गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , नर्मदापुरम अवधेश प्रताप सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सोहागपुर चौधरी मदन मोहन के निर्देशन मे सोहागपुर पुलिस ने पिछले दिनों काबरा खाद बीज भंडार की दुकान पर अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर नकदी रुपए व चांदी का सिक्का सहित सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चोरी कर लिया था पुलिस ने चोरी की घटना पर मामला दर्ज कर जनता से विवेचना की विवेचना के दौरान पुलिस को घटनास्थल से कई अहम तकनीकी साक्ष्य प्राप्त हुए जिसके आधार पर सुहागपुर पुलिस के द्वारा साइबर की मदद से आरोपी सेबू अली पिता कालिया उम्र 22 साल निवासी किशनपुर मीठा थाना रामगांव जिला बहराइच उत्तर प्रदेश एवं मुजीफ पिता महमूद अली उम्र 27 साल निवासी किशनपुर मीठा थाना राम गांव जिला बहराइच उत्तर प्रदेश को चोरी की वारदात में शामिल होने के साथ प्राप्त हुए। जिसके आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति प्राप्त कर एक टीम को जिला बहराइच उत्तर प्रदेश रवाना किया गया पुलिस टीम के द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से दोनों आरोपियों को बहराइच उत्तर प्रदेश से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई आरोपियों द्वारा शोभापुर की काबरा खाद बीज की दुकान के अलावा सोहागपुर में स्टेशन के पास मोहन ट्रेडर्स किराना दुकान पर चोरी की घटना की वारदात को भी स्वीकार किया गया। दोनों आरोपियों से दोनों चोरी के मामले में एक चांदी का सिक्का और करीबन 51330 रुपए बरामद किए गए। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर लेकर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

उक्त वारदात को खुलासा करने में सोहागपुर थाना प्रभारी विक्रम रजक साइबर प्रभारी सुरेश फरकले, उप निरीक्षक वर्षा धाकड़ विपिन पाल दीपक भोंडे प्रधान आरक्षक प्रकाश सिंह आरक्षक अंकित साहू दीपेश बोरासी दुर्गेश मालवीय मोहसिन खान अनिल पाल गुरुप्रसाद पवार अंकित धनगर अभिषेक नरवरिया दीपेश सोलंकी संदीप यदुवंशी की मुख्य भूमिका रही