अर्धरात्री में अवैध रुप से परिवहन की जा रही 30 पेटी विदेशी मदिरा बीयर सहित दो तस्कर गिरफ्तार

in #depalpur2 years ago

आबकारी इंदौर की शराब माफियाओं के विरूद्ध एक और प्रभावी कार्यवाही

अर्धरात्री में अवैध रुप से परिवहन की जा रही 30 पेटी विदेशी मदिरा बीयर सहित दो तस्कर गिरफ्तार

देपालपुर। कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के निर्देशन एवम् कंट्रोलर डॉक्टर राजीव द्विवेदी के नेतृत्व में इंदौर आबकारी की अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही सतत जारी है। बुधवार को अलसुबह सूचना के आधार पर कमलसिंह सिकरवार स.जि.आ.अ एवं आबकारी उपनिरीक्षक मनोहर खरे की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर ग्राम मेठवाड़ा के समीप घेराबंदी कर एक बोलेरो एमपी 70 टी 0233 को पकड़ा। वाहन से 30 पेटी माउन्ट 6000 बीयर जप्त की गई। मौके से कार मे सवार धार निवासी दो तस्करों मोहन देवड़ा पिता जुवानसिंह नि गंधवानी जि.धार, दिनेश भंवर पिता कालुराम नि गंधवानी जि. धार को गिरफ्तार कर धारा 34 (1)(2) आब.अधि.के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जप्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 48600 रुपए और वाहन का मूल्य लगभग 5 लाख रुपए है। प्रकरण में विवेचना जारी है तथा गिरफ्तार आरोपियों से मदिरा के स्रोत एवं तस्करी में शामिल अन्य व्यक्तियों के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।
इस कार्यावाही मे वृत स्टाफ रमेश पुरोहित, रविन्द्र बघेल, राशि सोलट एवं चालक मनीष डोईफोडे की सराहनीय भूमिका रही।

IMG-20220518-WA0027.jpg

IMG-20220518-WA0026.jpg