आपकी पसंदीदा पहाड़ी जगहों पर भी हैं सरकारी गेस्ट हाउस, कम खर्चे में उठा सकेंगे हर चीज का लुत्फ

in #punjab2 years ago

लोकप्रिय हिल स्टेशनों में सबसे बड़ी परेशानी जो देखने को मिलती है वो है होटलों की। लेकिन यहां सरकारी गेस्ट हाउस की भी काफी सुविधाएं मौजूद हैं। बस आपको रुकने से पहले उनके बारे में थोड़ी जानकारी जुटानी पड़ेगी। बस इस तरह आप सस्ते में आराम से रह सकते हैं।

navbharat-times.jpg

जून का महीना आ चुका है और जैसे-जैसे ये गर्मी वाले महीने पास आ रहे हैं, लोग यही सोचने में लगे हैं कि मई में जिस तरह से भीषण गर्मी ने बुरा हाल किया था, इन आने वाले महीनों में क्या होगा। ऐसे में हर कोई अभी से अपने परिवार वालों या दोस्तों के साथ ठंडी जगहों पर जाने की प्लानिंग कर रहा है। ऐसे में सबसे बड़ी दिक्कत आती है होटल बुकिंग की, कुछ लोग भीड़ की वजह से पहले से ही बुकिंग करना शुरू कर देते हैं, तो कुछ महंगे होटल में भी रहने को तैयार हो जाते हैं। ऐसे में हमारे पास किसी भी तरह का विकल्प नहीं रह जाता। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने वाले हैं, जहां सरकारी गेस्ट हाउस के भी विकल्प पाए जाते हैं। हालांकि ये गेस्ट हाउस सरकारी नौकरी पेशों वालों को ही मिलते हैं, लेकिन आप पहले से बात करके वहां ठहर सकते हैं।