पाकिस्‍तान की नेता मरियम नवाज ने धर्म को लेकर ऐसा क्‍या कहा कि भारत में हो रही जमकर तारीफ

पाकिस्‍तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज शरीफ की बेटी ने एक चुनावी रैली में इमरान खान (Pakistan former PM Imran Khan) को जमकर लताड़ लगाई है। मरियम ने एक रैली में धर्म को लेकर कुछ ऐसा कहा कि उनका बयान भारत में भी वायरल हो गया है और लोग मरियम की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत में अगले कुछ दिनों में उपचुनाव होने वाले हैं और सभी राजनेता इन दिनों पूरा जोर लगा रहे हैं। इन्‍हीं चुनावों के तहत पिछले दिनों हुई एक रैली को पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग-नवाज (PMLN) की नेता मरियम नवाज ने संबोधित किया। इस रैली में मरियम ने इमरान को जमकर फटकारा है और कहा है कि उनकी पार्टी राजनीति के लिए धर्म का प्रयोग करती है। मरियम अक्‍सर ही इमरान खान पर आक्रामक रुख अपनाती हैं और पिछले कुछ दिनों में उनके तेवर और ज्‍यादा आक्रामक हुए हैं। मरियम, वो पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी हैं जो इन दिनों लंदन में हैं। मरियम के चाचा और नवाज के छोटे भाई शहबाज शरीफ इस समय देश के पीएम हैं।
मरियम ने एक रैली में कहा, 'मजहब आपके और अल्‍लाह के बीच का मामला है। आप कितनी बार नमाज पढ़ते हो, ये आपके और अल्‍लाह के बीच का मामला है। मजहब को दिखावे के लिए इस्‍तेमाल करना, मजहब को सियासत के लिए इस्‍तेमाल करना, ये जुर्म और कभी-कभी किसी ने नहीं किया।' मरियम ने यह बात किस संदर्भ में कही है और किसी रैली में कही है, ये बात अभी स्‍पष्‍ट नहीं हो सकी है। ये वीडियो ऐसे समय में आया है जब भारत में कई जगह पर धर्म को लेकर अलग-अलग तरह की बहस जारी है। ऐसे में भारत में ट्विटर यूजर्स इसे जमकर शेयर कर रहे हैं। वो मरियम की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि मरियम को सुना जाना जरूरी है।
मरियम, पार्टी की वाइस प्रेसीडेंट हैं और वो इमरान खान पर बहुत ही आक्रामक रहती हैं। पिछले दिनों मरियम ने इमरान पर आरोप लगाया कि उन्‍होंने देश को बहुत बुरी स्थिति में धकेल दिया है। साथ ही उन्‍होंने अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के साथ साइन हुई डील को 'बुरी डील' करार दिया है। उन्‍होंने कहा कि इमरान खान ने उन शर्तों को माना जो देश के हित में नहीं थीं।

पिछले दिनों मरियम और इमरान खान ने एक साथ लाहौर और इस्‍लामाबाद में जनता को परेड ग्राउंड पर संबोधित किया था। मरियम का कहना है कि नवाज और शहबाज कड़ी मेहनत करके देश को मुश्किल हालातों से निकालेंगे। उन्‍होंने यह भी कहा कि अगर इमरान की सरकार ने कुछ रिजर्व छोड़ा होता तो गठबंधन सरकार जनता को राहत पहुंचा सकती थी।
पाकिस्‍तान में इन दिनों राजनीतिक घमासान जारी है। पिछले दिनों इमरान की तीसरी पत्‍नी बुशरा बीबी का एक ऑडियो लीक हुआ है। इसके बाद वो फिर विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं। जहां पाकिस्‍तान, तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने इस वीडियो के फॉरेंसिक टेस्‍ट की बात कही है तो विपक्ष इमरान पर हावी हो गया है। दूसरी तरफ इमरान ने धमकी दी है कि उनके पास एक वीडियो है जिसमें सेना की तरफ से सत्‍ता पलटने की साजिश का खुलासा है। अगर कुछ हुआ तो फिर वो उस वीडियो को सार्वजनिक कर देंगे।
IMG_20220709_115555.jpg