मेंहदावल विधायक की बढ़ी मुश्किलें, SP नेता ने कोर्ट में दी चुनौती

संतकबीरनगर– जिले के मेंहदावल विधानसभा सीट से निषाद पार्टी के विधायक अनिल त्रिपाठी की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही हैं, प्रोपर्टी डीलर से विधायक तक के सफर में तमाम मुकदमों के शिकार मेंहदावल विधायक की मुश्किलें इस बार सपा से हारे उम्मीदवार जयराम पांडेय ने बढ़ाई हैं।
संतकबीरनगर– जिले के मेंहदावल विधानसभा सीट से निषाद पार्टी के विधायक अनिल त्रिपाठी की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही हैं, प्रोपर्टी डीलर से विधायक तक के सफर में तमाम मुकदमों के शिकार मेंहदावल विधायक की मुश्किलें इस बार सपा से हारे उम्मीदवार जयराम पांडेय ने बढ़ाई हैं।
मेंहदावल से चुनाव जीते अनिल त्रिपाठी के चुनाव की वैधता को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। सपा नेता की याचिका कोर्ट ने स्वीकार करते हुए विपक्षी गण को नोटिस जारी कर मामले की सुनवाई के लिए 22 जुलाई की तारीख़ निश्चित की है। आपको बता दें कि जिले के 312 मेंहदावल विधानसभा सीट से भाजपा और निषाद पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार रहे अनिल त्रिपाठी ने चुनाव में सपा उम्मीदवार जयराम पांडेय को हराकर विधायक बने और जीत का प्रमाण पत्र लिए। वहीं अनिल की जीत की वैधता पर सवाल खड़ा करते हुए रनर प्रत्यासी सपा नेता जयराम पांडेय ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। सपा नेता जयराम पांडेय की याचिका संख्या 12/2022 में विधायक अनिल त्रिपाठी समेत 11 अन्य के खिलाफ कोर्ट ने नोटिस जारी कर सुनवाई की तिथि 22 जुलाई तय की है। विधायक पर तथ्यों को छुपाकर चुनाव जीतने का आरोप लगाते हुए सपा नेता ने बताया कि विधायकी लड़ने के दौरान अनिल त्रिपाठी पर कुल 23 मुकदमे दर्ज थे लेकिन जिसमे उन्होंने 09 मुकदमो को नामंकन पत्र में छिपा लिया था जिसके आधार पर उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर की जो स्वीकार हो गयी है।IMG_20220528_162121.jpg

Sort:  

बहुत सुंदर

मैंने आपकी खबर को लाइक व आपको फोलो किया आप भी मेरी खबरों को लाइक फोलो करें। धन्यवाद