काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर होगा तामेश्वर नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार

संतकबीरनगर,

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर होगा तामेश्वर नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार, यहां जानिए मास्टर प्लान

मंदिर के अलावा डेवलपमेंट वाले जमीनों को जल्द ही किया जाएगा चिन्हित

डेवलपमेंट के लिए आर्किटेक्चर और प्लानर को डिजाइन तैयार करने की सौंपी गई जिम्मेदारी

काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की तर्ज पर तामेश्वर नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा। सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने राजस्व व पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने इसका खाका तैयार कर लिया है।इस क्षेत्र को हेरिटेज टूरिज्म के रूप में बढ़ावा देने के साथ ही एक हिस्से को व्यावसायिक हब के रूप में विकसित किया जाएगा। करीब 2 वर्ग किलोमीटर में फैले तामेश्वर नाथ धाम के मंदिरों व परिसर और पोखरे को आकर्षक बनाए जाने से न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि रोजगार का भी सृजन होगा। विधायक अंकुर राज तिवारी ने बताया कि स्पेशल डेवलपमेंट एरिया के लिए विशेष कार्य योजना तैयार हो रही है। इसमें पर्यटकों के लिए बोटिंग आदि की सुविधा उपलब्ध होगी। इनके अलावा मंदिरों और सड़क का चौड़ीकरण कर पर्यटकों के लिए सुविधाजनक बनाया जाएगा। धाम के पूरे एरिया को मॉडल टाउन के रूप में विकसित किया जाएगा। पर्यटकों को लुभाने के लिए यहां बहुत सारे काम कराए जाने की योजना है । इसकी मार्केटिंग और ब्रांडिंग दोनों उच्च कोटि की होगी। मंदिर और पोखरे के विकास के साथ यहां लोगों को सुगमता से रोजगार मिल सकें। उन्होंने बताया कि सदर एसडीएम शैलेश दुबे और राजस्व विभाग की टीम को करीब 2 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैले तामेश्वर नाथ मंदिर के क्षेत्र को विकसित करने के लिए जमीनों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा पर्यटन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी विकास नारायण को पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए स्टीमेट बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। राजस्व व पर्यटन विभाग के अधिकारियों और स्थानीय लोगों के साथ आज बैठक कर विकास की संभावनाओं पर चर्चा की गई है। जिससे जल्द से जल्द कार्य योजना को तैयार कर शासन को प्रेषित किया जा सके। बैठक में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, प्रभारी तहसीलदार विजय कुमार गुप्ता, लेखपाल बुद्धि राम चौधरी, ब्रह्म शंकर भारती, नागेंद्र भारती, विजय भारती, रवि रंजन भारती, महेंद्र नाथ भारती, संतोष भारती आदि मौजूद रहे। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी विकास नारायण ने बताया कि डेवलपमेंट के लिए आर्किटेक्चर अनिमेष और प्लानर अवर अभियंता शैलेंद्र कुमार को डिजाइन तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसमें पर्यटन के हर एक पहलू को ध्यान में रखते हुए डिजाइन तैयार करने और मंदिर व पोखरे को आकर्षक बनाने की रूपरेखा तैयार करने को कहा गया है।

Screenshot_2023-07-30-06-33-31-928-edit_com.facebook.katana.jpg