उंगली काट दूंगा...' SMS पढ़ते ही दौड़ा चला आया चोर, वापस किया सामान-कैश

सेंधमारी की घटना घर के सीसीटीवी में कैद हो गई, चोर की पहचान पीड़‍ित शख्‍स के एक रिश्‍तेदार ने की. इसके बाद उसे मैसेज किया, मैसेज पढ़कर वह कांप गया. चोर ने चोरी का सामान तो वापस किया ही वहीं अलग से पैसे भी दिए. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, आरोपी को अब अदालत ने 2 साल 5 महीने की सजा सुनाई.
चोरी की वारदात दरवाजे के सामने लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. चोर को SMS (मैसेज) भेजा गया. मैसेज में लिखा था कि अगर सामान वापस नहीं किया गया तो उंगली काट दी जाएंगी. मैसेज पढ़कर चोर की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई. वह बुरी तरह घबरा गया.

यह घटना ब्रिस्‍टल (ब्रिटेन) की है. चोर की पहचान ली सरकोजी के तौर पर हुई है. सरकोजी के पास जब मैसेज आया तो वह दंग रह गया. सरकोजी ने फिर मालिक को जुर्माने के साथ सामान वापस किया.

असल में सरकोजी को एक घर के बाहर अमेजन का पार्सल दिखाई दिया था. इस पार्सल में 1500 रुपए की कीमत का पंखा था. जिसे वह चोरी कर फरार हो गया. लेकिन जब सामान का मालिक घर पहुंचा और उसने सीसीटीवी की जांच की तो उन्‍होंने इस फुटेज को सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस फुटेज को मालिक के एक रिश्‍तेदार ने भी देखा, उन्‍होंने ही चोर सरकोजी की पहचान की.
मैसेज में पीड़‍ित के रिश्‍तेदार ने लिखा- 'तो तुम वही चूहे हो, जो लोगों के पार्सल चुरा रहे हो, है न...10 मिनट के अंदर तुम्‍हारा नाम, पता निकाल लूंगा. जितने पार्सल चुराएं हैं उस हिसाब से तुम्‍हारी उंगली काटूंगा. जल्‍द मिलते हैं...' IMG_20220729_072626.jpg

Sort:  

Please like nd follow me