डा. अमरेंद्र पांडेय ने बसपा को बताया भाजपा की बी टीम

घोसी उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत से भाजपा हैरान, कांग्रेस नेता डा. अमरेंद्र पांडेय ने कहा- 2024 में एनडीए हारेगी और इंडिया जीतेगी
कांग्रेस का सिपाही हूँ, विचारधारा के साथ पार्टी को आगे बढ़ाएंगे : डॉ अमरेंद्र

सन्तकबीर नगर : घोसी उपचुनाव के आये परिणाम में इंडिया गठबन्धन के समर्थित उम्मीदवार सुधाकर सिंह के जीत के बाद 313 खलीलाबाद विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस नेता डॉ अमरेंद्र पाण्डेय ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह जीत जनता के उम्मीदों की जीत है। आने वाले समय मे इंडिया गठबंधन पूरे देश मे जीत दर्ज करेगी, क्योकि हमारे पास विजन है,विचारधारा है एवं देश को आगे ले जाने की इच्छा शक्ति है।अम्बा न्यूज से बात करते हुए डॉ अमरेंद्र ने कहा कि जब भी चुनाव में बसपा गठबन्धन से हटकर लड़ती है तो उसका फायदा बीजेपी को होता है और बसपा तो बीजेपी की ही बी पार्टी है, इसलिए बसपा को वोट करने का मतलब है कि बीजेपी को वोट करना।आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में अपनी भूमिका के सवाल पर डॉ अमरेंद्र ने कहा कि मैं कांग्रेस का सिपाही हूं, पार्टी जो भी कार्य सौपेगी उसे जी-जान से पूरा करेंगे।एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन से घबराकर भाजपा अब देश का नाम बदलने का कुचक्र रच रही है,बीजेपी पार्टी सिर्फ मुद्दों से भटकाती है।यह केवल हिन्दू-मुस्लिम को लड़ाने व लोगो को आपस मे बाटने का काम करती है,आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस तानाशाही सरकार को उखाड़ कर फेंकने का समय आ गया है, इस सरकार ने 70 वर्षो की बनाई हुई विरासत को बेचेने का काम किया है, इन साढ़े नौ वर्षो के कार्यकाल में मोदी जी केवल नए-नए सूट सिलाकर बास्कोडिगामा बनकर घूमे हैं,इन्होंने जनता के धन का दुरुपयोग किया है, खुद को प्रधान सेवक कहने वाले मोदी जी के कार्यकाल में विजय माल्या, नीरव मोदी,ललित मोदी जैसे लोग करोड़ो-अरबों का धन लूटकर विदेश भाग गए।उन्होंने आगे कहा कि हम जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे,और 2024 में सरकार बनाएंगे।

Screenshot_2023-09-12-05-33-35-431-edit_com.facebook.katana.jpg