*"D" फार्मा कोर्स के लिए सूर्या कॉलेज ऑफ फार्मेसी मे तेज हुई एडमिशन प्रक्रिया*

संतकबीरनगर जिले के सबसे बड़े शैक्षणिक ग्रुप सूर्या ग्रुप के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी द्वारा स्थापित सूर्या कॉलेज ऑफ फ़ार्मेसी मे D फार्मा कोर्स के लिए एडमिशन की प्रक्रिया तेज हो गयी है। लिमिटेड सीट संख्या देखते हुए कॉलेज मे एडमिशन लेने वालों की होड़ मची हुई है। कॉलेज प्रबंधन भी एडमिशन प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए इच्छुक अभ्यर्थियों को जल्द एडमिशन करा लेने की सलाह दी है।
आपको बता दें कि शिक्षा की प्रचलित विधा मे कई आयाम स्थापित करने वाले सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने जनपदवासियों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं की सौगात देते हुए जहाँ सूर्या हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कॉलेज की सौगात दी वहीं अब फ़ार्मेसी कॉलेज की सौगात देकर उन्होंने उन छात्र छात्राओं के सपनो को पँख लगाया जो डी फ़ार्मा जैसे कोर्सों को करने के लिए गैर शहर पर आश्रित थे, ऐसे छात्र जो अबतक डी फार्मा की पढ़ाई के लिए आवश्यकता से अधिक खर्च कर महा नगरो की तरफ रुख करते थे उन्हे डॉ उदय ने सूर्या ग्रुप ऑफ फ़ार्मेसी कॉलेज की सौगात दी है। जनपद मे डी फार्मा कॉलेज खुल जाने से छात्र छात्राओं और अभिभावकों को भी बड़ी राहत मिली है।आपको बता दें कि पी सी आई नई दिल्ली द्वारा स्वीकृत बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तरप्रदेश से संबद्ध सूर्या ग्रुप ऑफ फ़ार्मेसी मे डी फ़ार्मा मे कुल 60 सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा। जिसके लिए प्रबंध तंत्र ने एडमिशन प्रक्रिया को समझने के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया है।उपरोक्त कोर्स मे प्रवेश पाने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी मोबाइल नंबर 6394699405, 9838202800, 8756525391 पर फोन कर अथवा ईमेल आईडी suryacollege327@gmail.com पर सम्पर्क कर सकतें हैं।
IMG_20221219_062853.jpg