क्या सौरव गांगुली ने BCCI के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया? इस ट्वीट ने दुनियाभर में मचा दी हलचल

सौरव गांगुली ने बुधवार शाम को एक ऐसा ट्वीट कर दिया जिससे दुनियाभर में हलचल पैदा हो गई| गांगुली के इस ट्वीट को देखकर लोग समझने लगे कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है| वहीं, लोगों में यह हलचल फैली ही थी कि पीछे से BCCI सचिव जय शाह का बयान जारी हो गया| बयान में कहा गया कि सौरव गांगुली ने BCCI के अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया है| दरअसल, सौरव गांगुली ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि वह अब कुछ नया करने की योजना बना रहे हैं, यह कुछ ऐसा होगा कि जिससे वह लोगों की मदद कर सकेंगे| सौरव गांगुली ने कहा कि उन्हें इसके लिए लोगों का समर्थन चाहिए होगा|

पूरा ट्वीट पढ़िए....

सौरव गांगुली ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'साल 1992 में मैंने क्रिकेट में अपने करियर की यात्रा शुरू की थी| अब 2022 में क्रिकेट से जुड़े सफर को 30 साल पूरे हो रहे हैं| तब से अब तक क्रिकेट ने मुझे काफी कुछ दिया है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसने मुझे आप सभी का समर्थन दिया है। मैं हर उस व्यक्ति का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो मेरी इस यात्रा का हिस्सा रहा है और मैं आज जहां भी हूं वहां पहुंचने में मदद की। आज, मैं कुछ ऐसा शुरू करने की योजना बना रहा हूं जिससे मुझे लगता है कि शायद इससे बहुत से लोगों की मदद की जा सकेगी| मुझे आशा है कि मेरे जीवन के इस अध्याय में प्रवेश करने पर आप अपना समर्थन जारी रखेंगे'।IMG_20220601_201847.jpg