प्रभारी निरीक्षक महिला थाना बृजेश यादव ने तीन परिवारों को टूटने से बचाया , साथ रहने को हुए राजी

संत कबीर नगर । पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देश पर टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल यानि साथ - साथ कार्यक्रम जिले में चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में परिवार परामर्श केंद्र महिला थाना में रविवार को तीन मामले प्रस्तुत हुए । प्रभारी निरीक्षक महिला थाना बृजेश यादव एवं सदस्य रिफातुल्लाह अंसारी ने इन तीनों परिवारों की व्यथा को सुना । पति पत्नी का रिश्ता टूटने की स्थिति में पहुँच गया था ।

परिवार के प्रथम पक्ष अनीता पुत्री रामपत निवासी ग्राम रामपुर मसौना थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर एवं दूसरा पक्ष सदानन्द पुत्र ओम प्रकाश निवासी ग्राम मीरगंज थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर के बीच पारिवारिक विवाद था । इनका पारिवारिक विवाद इस कदर बढ़ गया था कि रिश्ता टूटने के कगार पर आ गया था । इसी प्रकार दूसरे मामले की प्रथम पक्ष आरती पत्नी मनोज ग्राम कौआटांड थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर एवं दूसरा पक्ष मनोज दास पुत्र रामाश्रय दास पता उपरोक्त के मध्य पारिवारिक विवाद था । इसी तरह तीसरे मामले की प्रथम पक्ष कीमा देवी पत्नी दीपक ग्राम चोकहर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतषकबीर नगर एवं द्वितीय पक्ष दीपक कुमार पुत्र तीरथ पता उपरोक्त के मध्य पारिवारिक विवाद था । यह विवाद इस कदर बढ़ गया था कि रिश्ता टूटने के कगार पर आ गया था । प्रभारी निरीक्षक थाना महिला बृजेश यादव के सूझबूझ एवं प्रयास के चलते इन परिवारों के पति एवं पत्नी के विवाद को आपसी सुलह समझौते के माध्यम से निपटारा कराया गया । तीनों परिवार एक साथ रहने के लिए तैयार हो गए और राजी खुशी से घर चले गए ।

Screenshot_2023-04-10-08-18-37-740-edit_com.facebook.katana.jpg