सीजेएम की चेतावनी कारागार में न जाने पाए प्रतिबंधित सामग्री

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्वेता श्रीवास्तव ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

संत कबीर नगर । मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्वेता श्रीवास्तव ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जिला कारागार में कोई भी प्रतिबंधित सामग्री नहीं जाना चाहिए । सीजेएम मंगलवार को जिला कारागार का निरीक्षण कर रहीं थीं । इस दौरान जिला कारागार में चल रहे कौशल विकास प्रशिक्षण का निरीक्षण किया ।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्वेता श्रीवास्तव ने जिला कारागार में स्थित अस्पताल , बैरक, मेस समेत जेल परिसर का सघन निरीक्षण किया । मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कैदियों से वार्ता करके उनकी समस्याओं एवं मिल रहे सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया । उन्होंने कारागार कर्मियों को चेतावनी दिया कि जेल के अंदर किसी भी प्रकार की कोई प्रतिबंधित सामग्री नहीं आना चाहिए । प्रतिबंधित सामग्री मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी । सभी अपने दायित्वों का सही एवं जिम्मेदारी पूर्ण तरीके से निर्वहन करें । उन्होंने जेल परिसर की साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में कारागार कर्मियों को निर्देशित किया । इस अवसर पर प्रभारी अधीक्षक अपूर्वब्रत पाठक , उप कारापाल नयन कमल सिंह , राजकुमार गौतम , हरिकेश गौड़ , गीता रानी , चीफ फार्मासिस्ट गिरजेश श्रीवास्तव , हेड जेल वार्डर श्रीप्रकाश लाल श्रीवास्तव , जेल वार्डर सिद्धार्थ सिंह , गौतम कुमार आदि उपस्थित रहे ।

Screenshot_2023-08-30-07-43-44-064-edit_com.facebook.katana.jpg