दो अंतर्जनपदीय चेन स्नेचरों को एसओजी ने दबोचा , गए जेल

संत कबीर नगर । जिले की एसओजी एवं महुली पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है । पुलिस ने दो अंतर्जनपदीय चेन स्नेचरों को शुक्रवार को दबोच लिया । पकड़े गए चेन स्नेचर राहुल चौहान एवं किशन चौहान के पास से दो कट्टा , जीवित कारतूस दो बाइक , सोने की चेन एवं पांच हजार रुपए बरामद किया । पुलिस ने दोनों स्नेचरों को न्यायालय रवाना किया । न्यायालय ने दोनों को जेल भेज दिया ।

पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने बताया कि घटना महुली थानाक्षेत्र के परशुरामपुर का है । दिनांक 23 सितम्बर 2022 को अतुल कुमार पुत्र राजदेव निवासी हैंसर बाजार थाना धनघटा अपनी मां को लेकर जिला मुख्यालय जा रहे थे । महुली थानाक्षेत्र के ग्राम परशुरामपुर के पास से पल्सर सवार स्नेचरों ने अवकाश प्राप्त शिक्षिका माधवी देवी पत्नी राजदेव के गले से सोने की चेन छीन लिया । घटना के अनावरण के लिए प्रभारी निरीक्षक महुली रविन्द्र कुमार एवं एसओजी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार सिंह की टीम गठित किया गया था । इस टीम ने राहुल चौहान पुत्र धर्मेन्द्र चौहान ग्राम पुरनहा एवं किशन चौहान पुत्र राजू चौहान ग्राम रामपुर थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर को सांखी पुल से गिरफ्तार किया । गिरफ्तार स्नेचरों के पास से दो अवैध कट्टा , दो जीवित कारतूस 12 बोर , दो पल्सर बाइक , पांच हजार रुपए , एक सोने की चेन बरामद किया । इन स्नेचरों की गिरफ्तारी से जिले में हुई घटना के अलावा दिनांक 28 सितम्बर को बस्ती जनपद के कलवारी क्षेत्र में हुए स्नेचिंग की घटना का भी सफल अनावरण हुआ । इन चेन स्नेचरों को एसओजी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह एवं एसआई महुली थाना दयानाथ राम की टीम ने गिरफ्तार किया ।
IMG_20221008_090144.jpg

Sort:  

Good