शिक्षकों की छुट्टियां रद्द, समर कैंप में देंगे योगदान

संतकबीरनगर। माध्यमिक विद्यालयों में 21 मई से 28 मई तक समर कैंप का आयोजन होगा।जिसमें छात्र-छात्राओं की कक्षाएं संचालित होंगी। जिसमें गीत, नृत्य, सिलाई, कढ़ाई, पारंपरिक खेल, हस्तशिल्प, सृजनात्मक लेखन, चित्रकला, रंगोली, खेल, नाटक आदि जैसे क्रियाकलाप सिखाएं जाएंगे। डीआईओएस ने इसके लिए नोडल व सह नोडल अधिकारी नियुक्त कर गतिविधियां कराएं जाने का निर्देश दिया है।
डीआईओएस गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि 21 मई से 28 मई के बीच समर कैंप का आयोजन होना है।

जिसमें छात्रों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि शिक्षक और छात्र स्कूल आएंगे। समर कैंप के लिए राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य नूतन राय को नोडल अधिकारी और अभिषेक सिंह को सह नोडल अधिकारी बनाया गया है। समर कैंप का आयोजन कराकर उसकी फोटोग्राफ्स कार्यालय में जमा कराएंगे ताकि उससे शासन को अवगत कराया जा सके।