जांच में सभी प्रत्याशियों के पर्चे हुए वैध , सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव का मामला

संत कबीर नगर । सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की सोमवार को जांच किया गया । जांच में अध्यक्ष , महामंत्री समेत सभी पदों पर प्रस्तुत नामांकन पत्र वैध पाए गए । किसी प्रत्याशी का पर्चा निरस्त नहीं हुआ । अध्यक्ष , महामंत्री समेत 10 पदों के लिए होने वाले चुनाव में कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है । एक एवं दो नवम्बर को नामांकन वापसी की तिथि नियत है ।

सिविल बार एसोसिएशन के एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन श्याम बिहारी श्रीवास्तव एवं सहायक अखिलेश्वर राय ने बताया कि सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की गहनता से जांच की गई । जांच के दौरान सभी के नामांकन पत्र वैध पाए गए । उन्होंने बताया कि जांच के बाद अध्यक्ष , महामंत्री , वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर चुनाव होना तय है । जबकि कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष दो पद , कनिष्ठ उपाध्यक्ष , संयुक्त मंत्री प्रशासन , संयुक्त मंत्री प्रसार एवं संयुक्त मंत्री पुस्तकालय पद पर एक - एक प्रत्याशी होने के कारण इन पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय है । उन्होंने बताया कि एक एवं दो नवम्बर को नामांकन वापसी की तिथि निर्धारित है । नामांकन वापसी के पश्चात स्थिति एकदम स्पष्ट हो जाएगी । एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन ने बताया कि अध्यक्ष पद पर महीप बहादुर पाल एवं सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव , वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए कृष्ण चन्द्र पांडेय एवं संजीव कुमार ने नामांकन किया है । जबकि महामंत्री पद पर सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी , चतुर जी शुक्ल एवं अजय कुमार सिंह , कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राजेश कुमार मिश्र एवं कृष्ण कुमार श्रीवास्तव ने पर्चा दाखिल किया है । इन्हीं पदों पर चुनाव होना।तय है । उन्होंने बताया कि आगामी 10 नवम्बर को होने वाले सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव में कुल 290 अधिवक्ता मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।

IMG_20221101_085154.jpg