बाढ़ से बचाव हेतु प्रशासन ने भेजी 02 नाव

in #mehdawal2 years ago

संतकबीरनगर।जिले के मेहदावल तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल दशहर टोला देवघाट, कड़जहवा,बैरिहवां का रास्ता हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आमी नदी में आई बाढ़ के कारण बाधित हो गया जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलना पड़ रहा था। स्थानीय ग्रामीणों के अलावा मीडिया में समाचार छपने के बाद प्रशासन द्वारा नाव उपलब्ध करा दी गई है। इस बारे मे लेखपाल चन्द्रवीर सिंह द्वारा बताया गया की ग्राम पंचायत जंगल दशहर टोला देवघाट में शुक्रवार की शाम 8:00 बजे तक नाव पहुंचा दिया गया । इसी कड़ी में लोहरौली ठकुराई से राजघाट जाने वाले मार्ग पर पुलिया निर्माणाधीन होने से आमी नदी के बाढ़ से राहगीरों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। इस रोड पर दर्जनों गांव लोहरौली ठकुराई, बढ़या बाग, रसूलपुर, बरडाड़, बूढ़ी बेलहर, मठियापार, पलनिया,भेड़ौरा पिकौरा,सरौवा, आदि गांवों का आगमन रहता है।

IMG_20221009_074715.jpg