एएनएम सेन्टर के भवन निर्माण में लापरवाही , ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

संतकबीरनगरः बेलहर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरडांड़ लगभग 30 लाख की लागत से बन रहे एनम सेंटर भवन का निर्माण कार्य ग्रामीणों ने सोमवार रुकवा दिया। ग्रामीणों ने ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगा प्रदर्शन किया। विभाग से जांच करवाने की मांग की है। बेलहर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बरडांड़ में बन रहे एनम सेंटर भवन में घटिया सामग्री का प्रयोग करने पर ग्रामीणों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे धर्मेंद्र कुमार यादव, नजीर अली, हरिकेश, कल्लू, मोहम्मद याकूब, शेर अली, अब्दुल समद, चंद्रभान यादव, मोहम्मद वसीम, धर्मेंद्र, मोहम्मद तैयब, छोटेलाल, जगराम, संजय आदि ने बताया कि ठेकेदार द्वारा एएनएम सेंटर भवन का निर्माण कराया जा रहा है। मरीजों के इलाज के लिए बन रहे भवनों में नाममात्र की सीमेंट डाल रहे हैं। मोरंग की जगह मिट्टी वाली बालू का प्रयोग किया जा रहा है। पूरी बालू से ही जोड़ाई हो रही है। घटिया ईंट का इस्तेमाल हो रहा है। अव्वल ईंट जगह पर सोयम ईट का इस्तेमाल किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा भवन का निर्माण उचित मापदंडों के अनुरूप नहीं कर रहा है। जिससे ग्रामीणों ने निर्माण कार्य बंद करवा दिया है। गुणवत्ता विहीन तरीके एएनएम सेंटर निर्माण होने का मामला संज्ञान में आया है। विभागीय जेई से जांच करवा कर गुणवत्ता पूर्ण तरीके से भवन का निर्माण कार्य करवाया जाएगा। डॉ. मनीष कुमार पाण्डेय, चिकित्सा अधिकारी*

IMG_20221220_073824.jpg