रमेश कुमार के अध्यक्षता मे सोशल ऑडिट बैठक हुआ सम्पन्न

सन्त कबीर नगर ( सेमरियावा )-विकासशील लाभकारी योजनाओ के क्रियान्वयन मे पीएम आवास एवं मनरेगा के तहत हुए कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण का बैठक संपन्न हुआ । वित्तीय वर्ष 2021_ 2022 मे हुए कार्यो का सत्यापन कर बतौर ग्रामीण जाकरूकता मे आडिट के मूल उद्देश्य पारदर्शिता सहभागिता एवं जवाबदेही को परिभाषित करते हुए क्रियान्वयन की जानकारी दी गई । ग्राम पंचायत छाता टीम बीआरपी सन्त देव द्वारा ग्राम पंचायत की कुल आबादी 2635 को बताते हुए बताया गया कि वित्तीय वर्ष के कुल व्यय राशि 23.07.832 मे 9 परियोजनाओ पर कार्य किया गया है । जिसमे 1 पंचायत भवन निर्माण कार्य , 2 चकरोड , 6 खड़ंजा पटरी पटौधन का कार्य किया गया है । मानव दिवस के सृजन मे पंजीकृत 372 श्रमिको के सापेक्ष सक्रिय 225 मजदूरो मे 9754 मानव दिवस का सृजन किया गया ।
इसी क्रम मे रफाकत हुसैन की अध्यक्षता मे टीम कोआर्डिनेटर अमृतबाला व टीम सदस्यो द्वारा ग्राम पंचायत दानोकुइया 9000 की आबादी मे पूर्ण 2 पीएम आवास के साथ 12.19.551 की व्यय राशि मे 11 परियोजनाओ पर हुए कार्यो का आडिट किया गया । जिसमे सक्रिय 190 मनरेगा मजदूरो के बीच 5725 मानव दिवस का सृजन हुआ । कोआर्डिनेटर अश्विनी पाण्डेय की कर्त्तव्य परायणता मे ग्राम पंचायत डड़वा माली की कुल आबादी 1087 मे 14.16.372 की व्यय राशि मे सक्रिय 100 श्रमिको के बीच 6943 मानव दिवस के सृजन मे 5 परियोजनाओ पर हुए कार्यो का आडिट किया गया । इसी क्रम मे ग्राम पंचायत चोरहा मे वित्तीय वर्ष 2020 _ 2021 व 2021 _ 2022 के 40 पीएम आवासो की 4.54.641 की मजदूरी भुगतान मे 2204 मानव दिवस का सृजन हुआ ।सोशल आडिट बैठक ज्ञानमती की अध्यक्षता व सचिव अनिल चौधरी , रोजगार सेवक चन्द्र भूषण की मौजूदगी मे बीआरपी बेचन राय के दायित्व निर्वहन मे संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान कमाल अहमद , रोजगार सेवक राम नरेश , सचिव प्रतिनिधि , टीम सदस्य दिलीप सिंह , खुरशीद जहां , दुर्गेश कुमार , बाबूराम सहित अनेको ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Screenshot_2022-12-25-07-57-41-292-edit_com.facebook.katana.jpgScreenshot_2022-12-25-07-57-54-691-edit_com.facebook.katana.jpg