पत्रकारों के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने की बड़ी घोषणा, पेंशन देने का जारी किया आदेश

in #lucknow2 years ago

पत्रकारों और मीडियाकर्मियों की जिंदगी 50 साल के बाद सबसे बुरे दौर में बीतती है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि 50 साल के बाद पत्रकार और मीडिया से जुड़े मीडिया कर्मियों में उतनी क्षमता नहीं रह जाती। दौड़ भाग करने में भी शरीर साथ नहीं देता है। अगर मान लिया जाए पत्रकार, प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में (58 या 60 साल रिटायरमेंट तक) नौकरी कर ली उसका जीवन और भी बुरा हो जाता है। ‌रिटायरमेंट के बाद पत्रकारों को करीब 3 से 5 हजार रुपए पेंशन मिलती है जिससे उसका गुजारा नहीं चल पाता है।
सबसे बड़ी बात है यह कि अधिकांश पत्रकार शर्म के मारे कोई छोटा-मोटा धंधा नहीं कर पाते हैं। लेकिन अब योगी सरकार ने पत्रकारों की पीड़ा को पहचाना है और 60 साल के आयु के पत्रकारों के लिए बड़ी घोषणा की है। अभी कुछ समय पहले उत्तराखंड की धामी सरकार ने भी पत्रकारों को पेंशन राशि में 5 हजार रुपए से बढ़ाकर 8 हजार रुपए करने का एलान किया था। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पत्रकारों के लिए पेंशन देने की घोषणा की है। ‌बुधवार को यूपी सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई। विभाग के अपर निदेशक अंशुमान राम त्रिपाठी की ओर से 60 साल या इससे अधिक उम्र के पत्रकारों का विवरण एक सप्ताह के भीतर देने को कहा है। योगी सरकार के इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश के पत्रकारों में खुशी देखी जा रही है। ‌‌
IMG_20220831_174751.jpgIMG_20220831_174842.jpg

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my post.🙏🏻🙏🏻

आपने लाइक किया नहीं मुझे और आप लाइक मांगने लगे यह गलत बात है लाइक करके फिर लाइक मांगना चाहिए