वृद्धजनों के पेंशन आवेदन पत्र प्राधिकरण को कराएं उपलब्ध - विकास गोस्वामी

संत कबीर नगर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज विकास गोस्वामी ने बुधवार को वृद्धा आश्रम का निरीक्षण किया । वृद्धा पेंशन न पाने वाले वृद्धजनों के आवेदन पत्र जिला विधिक प्राधिकरण को उपलब्ध कराने के लिए आश्रम के प्रबंधक को निर्देश दिया । प्राधिकरण के सचिव ने अपनी उपस्थिति में डॉक्टरों की टीम के साथ संवासित बुजुर्गों के स्वास्थ का जांच कराया । जांच के पश्चात उन्हें दवा उपलब्ध कराया गया ।

प्राधिकरण के सचिव ने एक - एक करके सभी बुजुर्गों से बात चीत किया । कुछ संवासियों द्वारा वृद्धा पेंशन न मिलने की समस्या से अवगत कराया । इसके लिए सचिव ने आश्रम के मैनेजर को प्रार्थना पत्र प्राप्त करके जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उपलब्ध कराने का का निर्देश दिया । ठंडक के मौसम के दृष्टिगत उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद खलीलाबाद को पूरे सीजन में अलाव की व्यवस्था कराने हेतु पत्र प्रेषित करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया । उन्होंने कहा कि सभी संवासियों को शुद्ध तथा स्वच्छ नाश्ता, भोजन, कपड़े इत्यादि की व्यवस्था हर हाल में होना चाहिए । कोई भी वृद्धजन अपने अधिकारों से वंचित न होने पाए । वृद्धजनों को किसी प्रकारकी कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए । इसके लिए वृद्धा आश्रम के मैनेजर को विशेष रुप से निर्देशित किया । इस अवसर पर प्राधिकरण के राम भवन चौधरी के अतिरिक्त वृद्धाश्रम के व्यस्थापक समेत अन्य उपस्थित रहे ।

IMG_20221222_073245.jpg