राष्ट्रपति के कार्यक्रम की आज तैयारियां परखेंगे अपर मुख्य सचिव गृह

राष्ट्रपति रामनाथ कोविद पांच जून को संतकबीरनगर आएंगे। वो मगहर में कबीर अकादमी का शुभारंभ करने के साथ कई अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।संतकबीर नगर की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को तैयारी बैठक की तो दूसरी तरफ बस्ती परिक्षेत्र के आइजी राजेश मोडक ने कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। वीवीआईपी कार्यक्रम की संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था,जांच-पड़ताल,संभावित कार्यक्रम स्थल,हेलीपैड एवं अन्य आवागमन मार्गों का भ्रमण कर सुरक्षा-व्यवस्था तथा अन्य विभिन्न बिदुओं पर गहनता एवं सूक्ष्मता से निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी के अलावा पुलिस अधीक्षक संतकबीर नगर सोनम कुमार भी मौजूद रहे।

मंडलायुक्त गोविद राजू एनएस ने बताया कि राष्ट्रपति के संभावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सुरक्षा से लेकर अन्य जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दे दिए गए हैं। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी बुधवार को संतकबीरनगर आएंगे, वे कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे। कबीर की समाधि पर भी जाएंगे राष्ट्रपति

कबीर चौरा परिसर स्थित कबीर की समाधि व मजार पर भी राष्ट्रपति जाएंगे। यहां पर्यटकों के लिए 23 करोड़ 59 लाख रुपये की लागत से तमाम सुविधाएं विकसित की जा रही हैं, जिसमें गजवे, म्यूरल गैलरी,पार्क, इग्जीविशन सेंटर, पाथवे, कैफेटेरिया, लाइफ एंड साउंड, व्याख्यान केंद्र, घाटों का विकास, संगीतमय फौव्वारा, प्रदर्शनी क्षेत्र, सार्वजनिक सुविधाएं, मार्ग, प्रदर्शनी गलियारा, प्रकाश व ध्वनि कार्यक्रम, सोलर लाइटें, रंगीन रोशनी, चहारदीवारी, स्मारकों की रोशनी, हाई मास्ट लाइट, नावें, दुकानें, बोटिग के समय सुरक्षा उपकरण, बेंच, कूड़ेदान, पाकरें का ग्रीनरी, मजार समाधि परिसर में फर्श पर पत्थर कार्य शामिल है। प्रधानमंत्री ने रखी थी कबीर अकादमी की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 28 जून 2018 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में कबीर अकादमी की आधारशिला रखी थी। पूरी दुनिया को मानवता और भाईचारे का संदेश देने वाले संत कबीर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अकादमी का निर्माण कराया गया है। इसके बनने से यहां कबीर पर शोध भी हो सकेगा। प्रधानमंत्री के इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर भी कोरोना का असर पड़ा है। 19 जनवरी 2019 से काम शुरू हुआ था। इसे हर हाल में 18 जुलाई 2020 तक बनकर तैयार होना था,लेकिन कोरोना के चलते यह प्रोजेक्ट दो साल विलंब से तैयार हो पाया।IMG_20220525_081442.jpg