मनरेगा मजदूरी बढ़ाने की श्रमिको ने किया मांग

in #mehdawal2 years ago

सन्त कबीर नगर ( मेहदावल )-ग्राम पंचायत मुड़ली मे सोशल आडिट बैठक के दौरान श्रमिको ने मनरेगा मजदूरी बढ़ाने का मांग किया । श्रमिको ने कहा कि बढ़ती मंहगाई मे 213 रूपये की मजदूरी बहुत कम है कम से कम 350 रूपये मजदूरी होना चाहिए । अन्य मांग मे ग्रामीणो ने कहा कि चंद्रिका यादव के घर से बिरजू के घर तक रास्ता नही है अगर वहां रास्ता बन जाय तो लोगो के आने जाने की दिक्कते खत्म हो जाये । इसी क्रम मे जल निकासी की समस्या बताते हुए ग्रामीणो द्वारा शोहरत के घर से श्मशान घाट तक जिसकी दूरी लगभग एक किलोमीटर है नाला निर्माण का मांग किया गया । पारदर्शिता , सहभागिता एवं जवाबदेही के अनुपालन मे सोशल आडिट बैठक सकुशल संपन्न हुआ । जागरूकता के क्रम मे सोशल आडिट की महत्ता सहित वित्तीय वर्ष मे हुए कार्यो को बीआरपी सुनील द्वारा बिन्दुवार बताया गया ।
ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक द्वारा सभी अभिलेख उपलब्ध कराते हुए पूरा सहयोग किया गया ।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे गोरखनाथ ने कहा कि सोशल आडिट की बैठक जनहित मे है । सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी विकासशील योजनाओ की क्रियान्वयन से लेकर सभी जानकारिया प्राप्त होती है । इससे ग्राम पंचायत के विकास मे बल मिलेगा ।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान दिलीप कुमार , रोजगार सेवक दिनेश चन्द्र मिश्र , पंचायत सहायक मनीषा , टीम सदस्य सिंबरी , बलिराम , अवशेष , सुरेन्द्र सहित दर्जनो ग्रामीण उपस्थित रहे ।
IMG_20221125_094423.jpg

Sort:  

सभी खबरों को लाइक कमेंट करे