नौकरी के नाम पर तीन लाख हड़पे, मुकदमा दर्ज

संतकबीरनगर जिले में पुलिस क्षेत्राधिकारी मेहदावल के निर्देश पर बखिरा पुलिस संतकबीरनगर जिले में पुलिस क्षेत्राधिकारी मेहदावल के निर्देश पर बखिरा पुलिस ने अलग-अलग जनपद के सात लोगों पर कार्रवाई की। इन लोगों पर नौकरी के नाम पर तीन लाख रूपए हड़पने, मारपीट व गाली गलौज का आरो है। सभी पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

थाने में दिए गए तहरीर में कोतवाली क्षेत्र के भैंसहिया निवासी रुबीना पत्नी अकबर अली ने लिखा है कि 16 जुलाई 2019 को 12 बजे दिन में मेरे पति बखिरा कस्बे में बर्तन खरीदने गए थे। वहीं पर अक्षय कुमार पुत्र धनंजय निवासी अमिलौना थाना जमहौर जनपद औरंगाबाद बिहार, उमेश भट्ट पुत्र योगेंद्र भट्ट निवासी थवरिया थाना कोतवाली संतकबीरनगर, हरगोविंद राय पुत्र रमाकांत राय निवासी भैइया बिजौली थाना बरहज जनपद देवरिया, सुनील कुमार यादव, राकेश पुत्र अज्ञात फैज अहमद पुत्र नजीर मोहद्दीपुर कोतवाली मिले। ये मेरे पति को पहले से जानते थे। उमेश भट्ट ने कहा उपरोक्त सभी हमारे मित्र हैं। इनका उच्चाधिकारियों से अच्छा संबंध है। यदि तुम तीन लाख की व्यवस्था करके दे दो तो हम तुम्हारे भाई की नौकरी खलीलाबाद तहसील में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर लगवा देंगे।उनकी बात पर विश्वास करके 18 अगस्त 2019 को 2 बजे दिन में मेरे पति और भाई को बखिरा कस्बे में बुलाकर निवास प्रमाण पत्र व शैक्षिक प्रमाण पत्र ले लिया। कहा कि 2 दिन में अक्षय कुमार के खाते में पैसा डाल दो। 20 अगस्त 2019 को स्टेट बैंक की शाखा इंडस्ट्रियल एरिया खलीलाबाद से अक्षय कुमार के खाते में तीन लाख ट्रांसफर कर दिया। 2 दिन के बाद नियुक्ति पत्र देने के लिए कहा। मेरे पति ने एक माह बाद संपर्क किया तो टालमटोल करने लगे। 5 नवम्बर 2021 को संपर्क किया। उक्त सभी ने एक सप्ताह में नियुक्ति हो जाने की बात कही। 12 नवंबर 2021 को फिर संपर्क किया। मेरे पति को नियुक्ति पत्र देने के लिए बखिरा कस्बे में बुलाया। नियुक्ति पत्र की छाया प्रति दिया और कहा कि इसकी मूल कॉपी खलीलाबाद तहसील में जमा है। जब मेरे पति 15 नवंबर 2021 को नियुक्ति पत्र लेकर तहसील में ज्वाइनिंग कराने गए तब पता चला की नियुक्ति पत्र फर्जी है। इस पर अपना पैसा वापस देने की मांग की। इस पर गाली-गलौज देते हुए जानमाल की धमकी दी। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया क्षेत्राधिकारी मेहदावल के निर्देश पर उक्त सात के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।IMG_20220521_122532.jpg