मेंहदावल नगर पंचायत का विकास 20 करोड़ से होगा

संतकबीरनगर,नगर पंचायत मेंहदावल बोर्ड की पहली बैठक मंगलवार को हुई। इसमें सर्वसम्मति से नगर के विकास के लिए 20 करोड़ रुपये का प्रस्ताव पास हुआ। महिला सभासदों के साथ उनके प्रतिनिधि भी बैठक में मौजूद रहे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष की जगह उनके पति का संबोधन लोगों में चर्चा का विषय बना रहा
मेंहदावल नगर पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष लक्ष्मी निषाद की अध्यक्षता में नगर पंचायत बोर्ड की बैठक हुई। मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद विधायक अनिल त्रिपाठी ने केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्रता रहने के बाद भी नहीं मिला है। ऐसे लोगों को चिह्नित कर उन्हें प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने की दिशा में नगर पंचायत बोर्ड को कार्य करना चाहिए। नगर पंचायत स्वच्छता के साथ-साथ सरकार के जरिये संचालित योजनाएं नगर पंचायत क्षेत्र के प्रत्येक गरीब मजलूम निराश्रित परिवार को मिले। इस दिशा में जनप्रतिनिधि होने के तौर पर हम सभी को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है।
वहीं बैठक में महिला सभासदों के साथ उनके परिजन भी मौजूद रहे तो दूसरी तरफ नवनिर्वाचित अध्यक्ष के संबोधन की जगह उनके पति रमेश निषाद के जरिये बोर्ड बैठक में संबोधन किया जाना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। बैठक में नगर पंचायत सीमा विस्तार में शामिल गांव के विकास के साथ ही नगर पंचायत के समुचित विकास के लिए सभासदों के प्रस्ताव पर करीब 20 करोड़ का बजट सर्वसम्मति से पास किया गया।
अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत संदीप कुमार सरोज ने बताया कि बोर्ड की बैठक नगर में जलनिकासी, सड़क मरम्मत, नाली और नाला निर्माण, विद्युतीकरकण आदि के लिए 20 करोड़ का प्रस्ताव पास हुआ है। इस दौरान सभासद शक्ति मणि त्रिपाठी, आशीष सिंह, संदीप तिवारी, मन्नान, सोमनाथ प्रजापति, मोहम्मद अहमद, शाहजहां, विश्वराज सिंह सनी आदि लोग मौजूद रहे

Screenshot_2023-06-07-08-01-45-393-edit_com.android.chrome.jpg