बरदहिया बाजार स्थित 3 दुकानदारों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

जिले की कोतवाली पुलिस का सराहनीय कार्य , लेविस एवं जारा कंपनी की कुल 1533 नकली जींस तथा शर्ट किया जब्त

संत कबीर नगर । जिले की कोतवाली खलीलाबाद की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लेविस एवं जारा कम्पनी की 1533 जींस एवं शर्ट जब्त किया । पुलिस ने बरदहिया बाजार स्थित रियल गारमेण्टस , रायल टच एवं श्रीराम एण्ड सन्स गारमेण्टस की दुकान के विरुद्ध कार्रवाई किया है ।

पुलिस क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जिले में अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद सर्वेश राय के नेतृत्व में थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा बरदहिया बाजार स्थित तीन दुकानों से 1533 जींस एवं शर्ट बरामद किया । बरदहिया बाजार स्थित रियल गारमेन्ट्स से लेविस कम्पनी की 204 नकली जीन्स पैंट एवं रॉयल टच दुकान से लेविस कम्पनी की 224 नकली जीन्स पैंट , लेविस कम्पनी की 116 नकली शर्ट तथा लेविस कम्पनी के 25 टैग प्रिन्ट बैंग , और जारा कम्पनी के 264 पीस नकली जीन्स पैंट जब्त किया । इसी प्रकार श्रीराम एण्ड सन्स गारमेन्ट्स से लेविस कम्पनी की 163 नकली जीन्स पैंट , लेविस कम्पनी की नकली 152 शर्ट के अतिरिक्त जारा कम्पनी की नकली 50 जीन्स पैंट , तथा इसी कम्पनी की 360 नकली शर्ट कुल 1533 जींस पैंट एवं शर्ट्स बरामद किया । पुलिस ने मुअसं 272 / 2023 धारा 420 भादवि , 63 / 65 कापी राईट एक्ट 1957 तथा धारा 103 , 104 व्यापार और पण्य वस्तु चिह्न अधिनियम 1958 का अभियोग पंजीकृत किया गया । प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद सर्वेश राय ने बताया कि कार्रवाई के दौरान उप निरीक्षक राधेश्याम प्रसाद , उप निरीक्षक राजेश यादव , महिला उप निरीक्षक प्रतिभा सिंह , चीता औद्योगिक , चीता बरदहिया के अलावा कम्पनी टीम के जांच अधिकारी नैत्रिका कन्सल्टिंग इण्डिया प्रा.लि. , अखिलेश पुत्र महाराज सिंह , महेश सिंह , आनन्द कुमार , लक्ष्मी नारायण ,शैलेश विश्वकर्मा और बलराम विश्वकर्मा उपस्थित रहे ।

Screenshot_2023-03-27-08-00-04-823-edit_com.facebook.katana.jpg