नही हो सका एक वटबृक्ष का कायाकल्प, लेकिन ब्लॉक को बना डाला हाईटेक

संतकबीरनगर : प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां प्रशासनिक कार्यालय और ब्लॉक को हाईटेक बनाने के लिए अग्रसर हैं और कार्यालय में स्वच्छता और पर्यावरण को लेकर विशेष ध्यान दे रहे हैं तो वहीं कुछ जिम्मेदारों की लापरवाहीयों की वजह से मानव जीवन को ऑक्सीजन और छांव देने वाला वटवृक्ष उपेक्षा की शिकार हो गई।
संतकबीरनगर जनपद के साथ विकासखंड को लाखों रुपए खर्च करके हाईटेक ब्लॉक बनाया गया जिससे वहां के कार्यों में सुगमता आ सके जिम्मेदारों ने ब्लॉक को सुंदर वह हाईटेक बनाने के लिए लाखों रुपए खर्च भी कर दिए लेकिन ब्लॉक परिसर में आने वाले तमाम लोगों को वर्षों से छाया वह ऑक्सीजन देने वाला यह वटवृक्ष अपनी उपेक्षा का शिकार हो गया। जहां एक तरफ सरकार और शासन के लोग स्वच्छता और पर्यावरण को लेकर तमाम बातें कहते नजर आते हैं ।तो वहीं इस वट वृक्ष को देखने के बाद जिम्मेदारों की सबसे बड़ी लापरवाही भी नजर आ रही है। जहां लाखों रुपए खर्च कर ब्लॉक को हाईटेक बनाने के दौरान वटवृक्ष का कायाकल्प करने से दरकिनार कर दिया गया।

Screenshot_2023-09-30-07-58-08-831-edit_com.whatsapp.jpg