प्रधान धीरज पांडे के ऊपर जानलेवा हमले के विरोध में उतारा अखिल भारतीय प्रधान संगठन

संतकबीरनगर* विकास खंड सेमरियावां क्षेत्र ग्राम पंचायत तेनुहारी दोयम के प्रधान धीरज पांडे कोतवाली खलीलाबाद तहरीर के माध्यम बताया कि शाम 6:00 बजे मैं मेरे साथ चंद्रशेखर कनौजिया गोरखपुर गए थे रात 11बजे वापस आते समय सैनिक ढाबा के पास हमारी गाड़ी का पीछा कर रहे सौरभ पांडे अन्य 6 साथी के साथ हमारी गाड़ी को शिवाय होटल के पास रोककर गाड़ी के बाई फाटक के तरफ राड से हमला बोल दिया हम लोग किसी तरह जान बचाकर भागे धीरज पांडे ने दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की।
धीरज पांडे के ऊपर कातिलाना हमले के विरोध में प्रधान संग आया सामने
प्रधान संघ के अध्यक्ष मोहम्मद इनामुल्लाह कुरेशी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन देते हुए प्रधान धीरज पांडे के ऊपर हुए हमले के निंदा करते हुए दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की,
नहीं मिला न्याय तो करूंगा धरना प्रदर्शन
प्रधान संघ के अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता में बताया कि प्रधान संघ हमेशा अपने साथियों के हित की लड़ाई लड़ता है धीरज पांडे के ऊपर हमला हुए हमलावर के ऊपर अगर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होती है तो हमारा संग धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगाIMG_20220529_070546.jpg