मनरेगा व पीएम आवास की केन्द्रीय टीम ने जानी हकीकत

संतकबीरनगर जिले में आई नेशनल लेबल मानीटरिंग की दो सदस्यीय टीम ने मोलनापुर में विकास कार्यों का जायजा लिया। टीम के सदस्यों ने वित्तीय वर्ष वार कराए गए कार्यों का सत्यापन किया। अमृत सरोवर पोखरे का निरीक्षण किया। टीम ने विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की अनियमितता व शिथिलता पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
नेशनल लेबल मानीटरिंग (एनएलएम) टीम में शामिल धर्म कुमार और जितेंद्र कुमार मोलनापुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी महिलाओं के साथ चौपाल लगाई। पीएम आवास, शौचालय, मनरेगा मजदूरी, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, सौभाग्य विद्युत योजना, जॉब कार्ड सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली। पीएम आवास लाभार्थी झिनकाई देवी से तीनों किश्त में मिले धन की जानकारी ली। मजदूरी भुगतान के सम्बंध में पूछताछ की। टीम द्वारा मनरेगा कार्य में यांत्रिक मशीन का प्रयोग करने के सवाल पर श्रमिकों ने एक सिरे से खारिज कर दिया। कहा कि गांव में इसका उपयोग कभी नहीं किया गया है। उन्होंने सचिव मंजूषा देवी से वित्त और मनरेगा के कन्वर्जन के तहत कराए गए कार्यों की जानकारी ली। मौके पर वित्तीय वर्ष 2018 से 2022 तक के पीएम आवास योजना के तहत वेटिंग में शामिल छूटे लाभार्थियों के आंकड़े की जानकारी ली। मौके पर ग्राम पंचायत के सभी सात रजिस्टर को देखा। जॉब कार्ड धारकों की संख्या के साथ उन्हें काम मिलने के बारे में पूछताछ की। एपीओ ऋषि सिंह से जॉब कार्ड आवेदन सम्बन्धित पूछताछ की। 6 लाख 74 हजार की लागत से बने अमृत सरोवर का निर्माण कार्य देखा। टेक्निकल जानकारी ली। मनरेगा मजदूर शांति, गीता, सुनीता आदि से मिलने वाली मजदूरी की जानकारी ली। टीम ने साफ लहजे में कहा कि ऑनलाइन सिस्टम देखकर नहीं बल्कि ऑफ लाइन मौजूद अभिलेखों के आधार पर ही उनके द्वारा जांच की जाती है।
IMG_20220902_074419.jpg

Sort:  

👍👍👍👍👍