समर्पण का मिला इनाम तो माधुरी निषाद बनेंगी BJP से प्रत्याशी

in #dhramsinghwa2 years ago

संतकबीरनगर -ध्रमसिंहवा नगर निकाय के आरक्षण के बाद संभावित उम्मीदवारों को लेकर भाजपा हाईकमान क्या सोंचती हैँ ? यह तो कुछ दिन में पता चल ही जाएगा । नगर पंचायत में एक महिला प्रत्याशी जो कि विधानसभा चुनाव में भाजपा निषाद पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने के लिए काफी मेहनत की थी,और अपने गांव में अब तक सबसे ज्यादा वोट दिलायी।

बात नव सृजित नगर पंचायत् धर्मसिहवा की करते हैं जहाँ के छिबरा गांव के वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि अजीत निषाद की पत्नी माधुरी निषाद पार्टी के बड़े दावेदार के रूप मे उभरी है। वर्ष 1998 में छिबरा निवासी शिवमोहर निषाद के पुत्र अजीत निषाद से शादी हुई और छिबरा गांव में दुल्हन बनकर आयी। माधुरी निषाद का पूरा परिवार संघ और भाजपा की सेवा हेतु समर्पित रहा । सामजिक सेवा के साथ जुड़े रहने के साथ माधुरी निषाद के परिवार की गांव में काफी लोकप्रियता है।इनके सास,स्वसुर और पति दो दशक से गांव का प्रतिनिधित्व किए हैं।स्वसुर स्व शिवमोहर निषाद वर्ष 1989 में पहली बार गांव के प्रधान चुने गए थे और 1995 तक का कार्यकाल रहा। इसके बाद 1995 का चुनाव हार गए।
IMG_20221207_140008.jpg